Close

Inside Pictures: करीना की Birthday Bash की पिक्चर्स देखें, पहले तैमूर फिर क्लोज़ फ्रेंड्स के साथ पार्टी (Inside Pictures Of Kareena Kapoor Khan’s Birthday Bash)

Kareena Kapoor Khan's Birthday Bash बेबो के बर्थडे बैश की ये पिक्चर्स सोशल मीडिया पर छा गई हैं. एक बार फिर करीना का स्टाइल देखकर आप उनके दिवाने हो जाएंगे. सफ़ेद शर्ट, ब्लैक ट्राउज़र और गले में स्कार्फ लिए करीना स्टनिंग लग रही थीं. अपने क्लोज़ फ्रेंड्स और हसबैंड सैफ अली खान के साथ बेबो ने अपना 37 जन्मदिन मनाया. करीना की ये पार्टी बेहद प्राइवेट थी. Kareena Kapoor Khan's Birthday Bash करीना की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोरा खान और करण जौहर ने पार्टी के कुछ पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर किए. Kareena Kapoor Khan's Birthday Bash पार्टी में फिल्म की करणएंड का के कोस्टार अर्जुन कपूर भी पहुंचे थे. करण जौहर हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश लग रहे थे. सिल्वर शूज़ और एनिमल प्रिंट जैकेट पहने करण ने अपने अपनी पिक्चर भी शेयर की. यह भी पढ़ें: Cute! मॉमी करीना के लिए छोटे नवाब तैमूर का बर्थडे गिफ्ट करीना ने पार्टी से पहले अपना ये ख़ास दिन पहले अपने बेटे तैमूर के साथ मनाया. मॉमी करीना की गोद में तैमूर हमेशा की तरह बेहद क्यूट लग रहे थे.करीना तैमूर से कुछ बोले रही थीं और तैमूर भी समझने की कोशिश कर रहे थे और मॉमी की बातों की जवाब अपने तरीक़े से देने की कोशिश कर रहे थे. यह भी पढ़ें: Viral!!!पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़े गए रणबीर कपूर 

Share this article