Link Copied
Inside Pictures: करीना की Birthday Bash की पिक्चर्स देखें, पहले तैमूर फिर क्लोज़ फ्रेंड्स के साथ पार्टी (Inside Pictures Of Kareena Kapoor Khan’s Birthday Bash)
बेबो के बर्थडे बैश की ये पिक्चर्स सोशल मीडिया पर छा गई हैं. एक बार फिर करीना का स्टाइल देखकर आप उनके दिवाने हो जाएंगे. सफ़ेद शर्ट, ब्लैक ट्राउज़र और गले में स्कार्फ लिए करीना स्टनिंग लग रही थीं. अपने क्लोज़ फ्रेंड्स और हसबैंड सैफ अली खान के साथ बेबो ने अपना 37 जन्मदिन मनाया. करीना की ये पार्टी बेहद प्राइवेट थी.
करीना की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोरा खान और करण जौहर ने पार्टी के कुछ पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर किए.
पार्टी में फिल्म की करणएंड का के कोस्टार अर्जुन कपूर भी पहुंचे थे.
करण जौहर हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश लग रहे थे. सिल्वर शूज़ और एनिमल प्रिंट जैकेट पहने करण ने अपने अपनी पिक्चर भी शेयर की.
यह भी पढ़ें: Cute! मॉमी करीना के लिए छोटे नवाब तैमूर का बर्थडे गिफ्ट
करीना ने पार्टी से पहले अपना ये ख़ास दिन पहले अपने बेटे तैमूर के साथ मनाया.
मॉमी करीना की गोद में तैमूर हमेशा की तरह बेहद क्यूट लग रहे थे.करीना तैमूर से कुछ बोले रही थीं और तैमूर भी समझने की कोशिश कर रहे थे और मॉमी की बातों की जवाब अपने तरीक़े से देने की कोशिश कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: Viral!!!पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़े गए रणबीर कपूर