Close

OMG! 15 साल तक डिप्रेशन में थीं इलियाना डिक्रूज़, जानें क्या थी वजह (#HBD Actress Ileana D’cruz Opens Up About Her Struggle With Depression, Body Dysmorphic Disorder)

15 साल तक डिप्रेशन में थीं इलियाना डिक्रूज़ कई बार बॉलीवुड भी डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. इस बार बादशाहो ऐक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज़ ने अपने 15 सालों के डिप्रेशन के बारे में बताया था. इलियाना भी डिप्रेशन का शिकार थीं. जीन्स के एक बैंड के विज्ञापन में इलियाना ने ये बात बताई. इलियाना ने बताया कि वो जब इंडस्ट्री में आई थीं तो खुद को यहां मिसफिट पाती थीं. उन्होंने इस बात को एक्सेप्ट किया कि वो डिप्रेशन में हैं. उनका कहना है कि इस बात को एक्सपेप्ट करना, बेहतर होने की दिशा में एक कदम है. इलियाना ने बताया कि तीन साल पहले तक भी वो काफ़ी डिप्रेस्ड थी, लेकिन फिर उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ कुछ ठीक नहीं है और उन्होंने इस ओर ध्यान देना शुरू किया. आज इलियाना साउथ और बॉलीवुड की टॉप की ऐक्ट्रेसेस में शामिल हैं. इलियाना का ये वीडियो इंस्पायर करने वाला है. देखें ये वीडियो. https://www.youtube.com/watch?time_continue=38&v=Y1AkRmA1J50 यह भी पढ़ें: कंगना से भिड़े शेखर सुमन

Share this article