- 300 ग्राम पनीर, 2 टमाटर, 1-1 शिमला मिर्च और प्याज़ (सभी बड़े टुकड़ों में कटे हुए)
- थोड़ी-सी फ्रेश क्रीम
- थोड़ा-सा हरा धनिया कटा हुआ
- आधा कप गाढ़ा दही
- 1-1 टीस्पून तंदूरी मसाला, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और जीरा पाउडर
- 1/4 टीस्पून हींग
- 1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
- 1 टेबलस्पून तेल
- 2 टेबलस्पून हरा धनिया
- चुटकीभर ऑरेंज-रेड फूड कलर
- नमक स्वादानुसार [amazon_link asins='B01JEP3GKW,B01JEKO1WY,B01LVUWUWF,B01LPQAXOU,B016107PEQ,B01LVW04YK' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='e296567f-ada2-11e7-ab81-555196cf6ead']
- 6 टमाटर
- 1 प्याज़
- 4 कली लहसुन
- 1 गाजर
- 1 टुकड़ा अदरक
- 1 टुकड़ा दालचीनी
- 2 लौंग, 2 इलायची, 2 टेबलस्पून काजू के टुकड़े- सभी सामग्री को मिलाकर प्रेशर कुकर में पका लें.
- 1/4 कप फ्रेश क्रीम
- 1 टीस्पून कॉर्नफ्लोर
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 2 टेबलस्पून कसूरी मेथी
- 2 टेबलस्पून हरा धनिया
- 1 टीस्पून तंदूरी मसाला
- चुटकीभर ऑरेंज-रेड फूड कलर
- नमक स्वादानुसार
- मेरिनेशन की सामग्री मिलाकर पनीर, टमाटर, प्याज़ और शिमला मिर्च को मेरिनेट करके 20 मिनट तक रख दें.
- फिर सींक में खोंसकर अवन में 250 डिग्री सें. पर 20 मिनट तक बेक करें.
- प्रेशर कुकर में पकाई हुई सामग्री को पीस लें.
- इसमें अन्य सामग्री मिला लें.
- एक कड़ाही में बटर पिघलाकर ग्रेवी वाला मिश्रण डालकर 2-3 मिनट तक भूनें.
- ग्रिल किया हुआ पनीर टिक्का मिलाएं.
- क्रीम और हरा धनिया से सजाकर सर्व करें.
Link Copied