Link Copied
What! प्रेग्नेंट अक्षय कुमार ने जन्म दिया 6 बच्चों को, देखें वीडियो! (Akshay Kumar Delivers Six Babies)
प्रेग्नेंट अक्षय कुमार ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 6 बच्चों को जन्म दिया है. चौंक गए ना आप ये ख़बर पढ़कर! आप सोच रहे होंगे की ये अजूबा कैसा हुआ, तो आपको बता दे कि अक्षय ने अपने नए कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 5 के लिए एक वी़डियो शूट किया है, जिसमें वो प्रेग्नेंट नज़र आ रहे हैं.
ये प्रोमो बेहद ही फनी है. इस शो के ज़रिए अक्षय कुमार छोटे पर्दे पर दोबारा वापसी करेंगे. अक्षय इस शो के स्पेशल जज होंगे. अक्षय कई दिनों से टि्वटर पर अजीब-अजीब पोस्ट कर रहे थे, जिसमें कभी उन्हें खट्टा खाने का मन करता था, तो कभी उनके पेट में बच्चे किक मार रहा था. इस प्रोमो को देखने के बाद अब समझ आया के अक्षय के इन ट्वीट्स का मतलब क्या है.
https://twitter.com/akshaykumar/status/903237814069993473
https://twitter.com/akshaykumar/status/903278789731508224
https://twitter.com/akshaykumar/status/903596318714626048
यहॉ भी पढ़ें: आफताब शिवदासानी फिर बने दूल्हा, दोबारा की शादी!
अक्षय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "दुनिया सोच रही है ये अजूबा कैसे हुआ ?"
देखें वीडियो.
https://www.instagram.com/p/BYgPKLyBZKO/?taken-by=akshaykumar