Link Copied
एक बार फिर सैफ अली खान बने ‘शेफ’! (‘Chef’ Official Trailer Out)
सैफ अली खान एक बार फिर शेफ बन गए हैं. जी हां शेफ की ड्रेस पहने सैफ फिल्म शेफ में नई-नई डिशेज़ बनाते दिखेंगे. वैसे ये कोई पहला मौक़ा नहीं, इससे पहले फिल्म सलाम नमस्ते में सैफ शेफ बनकर दर्शकों को एंटरटेन कर चुके हैं. सलाम नमस्ते एक लव स्टोरी थी, जबकि शेफ पिता और बेटे के रिश्ते पर बनी है.
शेफ जॉन फेवरू की इसी नाम से बनी हॉलीवुड की फिल्म की ऑफिशियल रीमेक है.
शेफ 6 अक्टूबर को रिलीज़ होगी. देखें फिल्म का ट्रेलर.
https://www.youtube.com/watch?v=YaFJXd3ciLs
यह भी पढ़ें: ऋतिक से था जान का ख़तराः कंगना