Link Copied
Cute! मॉमी करीना के सेट पर पहुंचे छोटे नवाब तैमूर! (Taimur Ali Khan Visits Mommy Kareena Kapoor Khan’s Set)
तैमूर अली खान की हर एक तस्वीर वायरल हो जाती है. पहले उनके मम्मी-पापा के साथ विदेश ट्रिप की पिक्चर्स ने ख़ुब सुर्खियां बटोरी और अब तैमूर पहुंच गए मॉमी के सेट पर, जहां उनकी मौसी करिश्मा कपूर भी थीं. करिश्मा ने क्यूट तैमूर की पिक्चर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने लिखा, हमारे सेट पर स्पेशल विज़टर, हमारी जान...
करिश्मा और करीना साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. दोनों ने सेट की फोटो भी शेयर की. दोनों बहनें बेहद ही स्टनिंग लग रही थीं.
यह भी पढ़ें: ‘तीन तलाक़’ और ‘हलाला’ का दर्द मीना कुमारी ने भी झेला था, पढ़ें पूरी कहानी
Awww! When तैमूर Met बुआ सोहा!
करीना प्रेग्नेंसी से लेकर अब तक अपने काम को लेकर काफ़ी ऐक्टिव रही हैं, वो हमेशा सुर्खियों में बनी रहीं. अब करीना पूरी तरह से फिल्मों में बिज़ी हो गई हैं. उन्होंने अपना वज़न भी काफ़ी कर लिया है और अब वो अपनी अगली फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग के लिए तैयार हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन शुरू हो चुके हैं, जिसकी पिक्चर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस फिल्म में करीना के साथ सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी हैं. देखें पिक्चर.
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.