Link Copied
सिमरन का ट्रेलर हुआ आउट, फिर छायीं कंगना (Simran Trailer Is Out, Kangna Steals The Show)
फिल्म क्वीन की मासूम व चंचल रानी को भला कौन भूल सकता है. सिमरन का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि कंगना रनौट दोबारा उसी अंदाज़ में दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. वे इस फिल्म में कंगना प्रफुल पटेल का रोल अदा कर रही हैं. फिल्म का ट्रेलर हल्का-फुल्का व मजेदार है. यह हमें कंगना रनौट के क्वीन की भूमिका की याद दिलाता है.
https://www.youtube.com/watch?v=_LUe4r6eeQA
इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है, जो इसके पहले शाहिद, सिटी लाइट व अलीगढ़ जैसी गंभीर फिल्में बना चुके हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस तरह की मंनोरंजक फिल्म को किस तरह हैंडल करते हैं. उम्मीद है हंसल इस चुनौती पर ख़रे उतरेंगे.
ये भी पढ़ेंः ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी जन्माष्टमी पर कर रही हैं अपना सिंगिंग डेब्यू, भजन एल्बम करेंगी लॉन्च
ये भी पढ़ेंः Cute! तैमूर स्ट्रॉलर में बैठकर लग रहे हैं क्यूट!
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.