Link Copied
Fresh! ‘बादशाहो’ का दमदार ट्रेलर रिलीज़ (‘Baadshaho’ Trailer Out)
बादशाहो का दमदार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. अजय देवगन एक बार ऐक्शन करते हुए नज़र आएंगे. ट्रेलर देखकर आपको कहानी का थोड़ा बहुत अंदाज़ा लग जाएगा. इस मल्टीस्टारर फिल्म में अजय के साथ इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल, इशा गुप्ता, इलियाना डिक्रूज और संजय मिश्रा भी हैं, जो सोने के ख़ज़ाने पर कब्ज़ा करना चाहते हैं. सोना पाने के लिए ज़बरदस्त ऐक्शन भी करते नज़र आ रहे हैं ये स्टार्स. मिलन लुथरिया ने फिल्म का निर्देशन किया है. बादशाहो 1 सितंबर को रिलीज़ होगी.
यह भी पढ़ें: करण ने शेयर की अपने बच्चों की पहली पिक्चर
https://www.youtube.com/watch?v=Ny7fULat8ws
फिल्म के दो गाने पहले ही इस फिल्म को लेकर दिलचस्पी और बढ़ा रहे हैं. बादशाहो की कहानी इमर्जेंसी के दौर में सेट की गई है, जिसमें अजय देवगन राज घराने का ख़ज़ाना सरकार से बचाते नज़र आएंगे.
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.