Close

बेस्ट फ्रेंडशिप डे मैसेजेज़… (Happy Friendship Day 2021)

#HappyFriendshioDay!.. इस बार फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को ख़ास अंदाज़ में बधाई दें.. कुछ शेरो-शायरी या कोई ख़ूबसूरत-सी बात कहकर हमारे साथ..  #हैप्पी फ्रेंडशिप डे!  बेस्ट फ्रेंडशिप डे मैसेजेज़, meri saeli magazine 1. ज़िंदगी में एक ऐसा दोस्त होना बेहद ज़रूरी है जिसको दिल का हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की ज़रूरत न पड़े 2. वक़्त चलता रहा, ज़िंदगी सिमटती रही दोस्त बढ़ते गए, दोस्ती घटती गई 3. अब मैंने भी कलम रखना सीख लिया है दोस्तों जिस दिन भी कोई कहेगा कि हम तुम्हारे हैं दस्तख़त करवा लेंगे 4. कुछ पल ख़ामोशियों में ख़ुद से रू-ब-रू हो लेने दो यारों ज़िंदगी के शोर में ख़ुद को सुना नहीं मुद्दतों से मैंने 5. इस बार मिलने की शर्त ये रखेंगे दोनों अपनी घड़ियां उतार फेंकेंगे 6. मसरूफ हम भी बहुत हैं ज़िंदगी की उलझनों में दोस्तों पर उलझनों में दोस्तों को भुला देना दोस्ती नहीं होती 7. लिखा था आज राशि में ख़ज़ाना मिल सकता है कि गली में अचानक दोस्त पुराना दिख गया 8. दोस्त शब्द का मतलब बड़ा ही मस्त होता है हमारे दोष को जो अस्त कर दे वही दोस्त होता है 9. मुझे लिखकर कहीं महफूज़ कर लो दोस्तों आपकी यादों से निकलता जा रहा हूं मैं 10. किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह दोस्तों के दिल में यूं ही हर शख़्स जन्नत का हक़दार नहीं होता यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन के लिए 25+ स्मार्ट गिफ्ट आइडियाज़ यह भी पढ़ें: Shayeri 11. क्या फ़र्क है दोस्ती और मुहब्बत में रहते दोनों दिल में हैं, लेकिन फ़र्क बस इतना है बरसों बाद मिलने पर मुहब्बत नज़र चुरा लेती है और दोस्ती गले से लगा लेती है 12. ज़रूरत ही नहीं अल्फाज़ की दोस्ती तो चीज़ है बस एहसास की पास होते तो मंज़र ही क्या होता दूर से ही ख़बर है हमें आपकी हर सांस की 13. गए तो सोचकर बात बचपन की होगी दोस्त मुझे अपनी तरक्की के क़िस्से सुनाने लगे 14. कुछ मीठी-सी ठंडक है आज इन हवाओं में शायद दोस्तों की यादों का कमरा खुला रह गया है 15. गुण मिले तो गुरु बनाओ, चित्त मिले तो चेला मन मिले तो मित्र बनाओ, वरना रहो अकेला 16. सारे साथी काम के सबको अपना मोल जो मुश्किल में साथ दें, वो सबसे अनमोल 17. फ्रेंड्स की कमी को जानते हैं हम दुनिया के दर्द को पहचानते हैं हम साथ है आप जैसे फ्रेंड्स का तभी तो ज़िंदगी हंसकर जीना जानते हैं हम 18. दोस्त के साथ अंधेरे में चलना उजाले में अकेले चलने से बेहतर होता है 19. फोन होल्ड पर रख सकते हैं दोस्ती नहीं.. 20. रूठना-मनाना ही तो दोस्ती का टॉनिक है..

Share this article