Close

हैप्पी बर्थडे काजोलः काजोल के 5 बेहतरीन रोल (Happy Birthday Kajol)

बॉलीवुड की सफलतम अभिनेत्रियों में से एक काजोल आज 43 वर्ष की हो गईं. 25 साल पहले फिल्म बेखुदी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली काजोल ने अपने अब तक करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. काजोल हिंदी फिल्म जगत की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने शादी के बाद भी कई सुपरहिट फिल्में दीं और यह सिलसिला अभी तक जारी है. काजोल के जन्मदिन के अवसर पर हम उनके करियर की पांच बेहतरीन परफॉमेंस से आपको रू ब रू करा रहे हैं. हैप्पी बर्थडे काजोल, meri saheli magazine दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगेः बॉलीवुड के फिल्मों की बात हो और DDLJ का जिक्र न आए, ऐसा हो नहीं सकता. यह फिल्म हिंदी फिल्म जगत की सफलतम फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने काजोल को रातों-रात स्टार बना दिया. इस फिल्म के लिए काजोल को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. हैप्पी बर्थडे काजोल, meri saheli magazine गुप्तः राजीव राय निर्देशित इस फिल्म में काजोल ने निगेटिव भूमिका निभाई थी. गुप्त में काजोल का अभिनय इतना जबर्दस्त था कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.बेहतरीन गानों व जानदार अभिनय से सजी इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस में सफलता ने झंडे गाड़ दिए. हैप्पी बर्थडे काजोल, meri saheli magazine कुछ कुछ होता थाः इस फिल्म के माध्यम से काजोल व शाहरुख ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि सिल्वर स्क्रीन पर उनकी जोड़ी को कोई टक्कर नहीं दे सकता. फिल्म में काजोल ने न स़िर्फ अच्छी ऐक्टिंग की, बल्कि वे बलां कि ख़ूबसूरत भी दिखीं. हैप्पी बर्थडे काजोल, meri saheli magazine फनाः कुनाल कोहली निर्देशित इस फिल्म में काजोल ने एक एेसी अंधी लड़की की भूमिका निभाई, जिसे आतंकवादी से प्यार हो जाता है. आमिर ख़ान व काजोल की जोड़ी वाली इस फिल्म ने समीक्षकों व दर्शकों का मन मोह लिया था. ये भी पढ़ेंः‘जब हैरी मेट सेजल’ बनी ‘बाहुबली 2’ से बड़ी ओपनर फुल पैसा वसूल फिल्म, ‘गुड़गांव’ है डार्क फिल्म हैप्पी बर्थडे काजोल, meri saheli magazine दुश्मनः इस फिल्म को यदि हम काजोल के करियर का सबसे चैलेंजिग रोल कहें तो ग़लत न होगा. फिल्म में काजोल का डबलरोल है, जिसे उन्होंने बख़ूबी निभाया और हमें मानने पर मज़बूर कर दिया कि चाहे रोमांस हो, थ्रिलर हो या फिर ऐक्शन, वे हर तरह का किरदार उतनी ही परिवक्ता से निभा सकती हैं. ये भी पढ़ेंः अजय मुझ पर हर दूसरे दिन चिल्लाते हैंः काजोल

Share this article