Close

रक्षाबंधन के लिए 25+ स्मार्ट गिफ्ट आइडियाज़ ( 25+ Unique Gift Ideas For Rakshabandhan)

Unique Gift Ideas For Rakshabandhan
स्मार्ट गिफ्ट आइडियाज़ (Smart Gift Ideas)
राखी का त्योहार जोश और उत्साह भी लाता है. ऐसे में जहां परिवार में सेलिब्रेशन का माहौल रहता है, वहीं बहनें भाइयों की सलामती की दुआएं तो मांगती ही हैं, साथ ही यह भी ज़रूर एक्पेक्ट करती हैं कि उनका भाई उनके लिए बहुत ही स्पेशल गिफ्ट लाएगा. ऐसे में भाइयों को बहुत सोचना पड़ता है कि आख़िर ऐसा क्या गिफ्ट दें बहनों को, जो उन्हें स्पेशल फील करवाए, तो यहां हम आपकी परेशानी कम कर सकते हैं. इन गिफ्ट आइडियाज़ के ज़रिए आप भी अपनी बहन के लिए ले सकते हैं प्यारा सा गिफ्ट. - बात अगर गिफ्ट की करें, तो बहुत-सी वेरायटी आपके पास है. आप कोई ऐसी चीज़ गिफ्ट करें, जो वो लंबे समय से ख़रीदने की सोच रही हो, चाहे वो कोई बुक हो, कोई एक्सेसरी हो या कोई ड्रेस. - साथ ही में आप चॉकलेट्स या उसकी फेवरेट मिठाई के साथ लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति या चांदी का सिक्का या फिर गोल्ड पेंडेंट भी दे सकते हैं, क्योंकि इसे शुभ माना जाता है. यह एक ऐसा गिफ्ट होगा, जो सभी को पसंद आएगा. - आप पूजा की थाली या पूजन सामग्री से जुड़ी कोई चीज़ गिफ्ट कर सकते हैं, जैसे- लक्ष्मीजी या गणेशजी की इमेज प्रिंट का कार्ड होल्डर, नोटबुक, कुशन कवर, न्यू ईयर कैलेंडर, वॉल डेकोरेटिव पीस या फिर टी शर्ट आदि. - अगर आपकी बहन पढ़ने की शौकीन है, तो आप लेटेस्ट बुक या उसके मनपसंद लेखक की क़िताबों का सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं या डिक्शनरी भी गिफ्ट की जा सकती है. - आप गिफ्ट हैंपर्स भी दे सकते हैं, जो अपने आप में कंप्लीट होता है. - गिफ्ट वाउचर्स भी ग्रेट आइडिया है. यह लोगों को काफ़ी पसंद भी आता है और वो अपना मनचाहा गिफ्ट ले सकते हैं. - स्वीट्स, फ्रूट्स और ड्राय फ्रूट्स हैंपर्स भी अच्छा ऑप्शन है. साथ में बुके व ग्रीटिंग भी दे सकते हैं. - कोई टूर स्पॉन्सर करके भी गिफ्ट दिया जा सकता है. यह भी पढ़ें: सबसे जुदा होते हैं अगस्त में जन्मे लोग  - हैंड मेड कोई चीज़ उपहार में दे सकते हैं. यह बहुत ही पर्सनल भी लगेगा और दिल को छू लेनेवाला गिफ्ट होगा. - कुछ यादगार पुरानी तस्वीरों को फ्रेम करवाकर गिफ्ट करें. - अगर आपकी बहन डायट पर है और वो हेल्थ कॉन्शियस है, तो आप शुगर फ्री चॉकलेट्स व मिठाइयां गिफ्ट कर सकते हैं. इसके गिफ्ट हैंपर्स की काफ़ी वेरायटी उपलब्ध है. - फ्लोटिंग या एरोमैटिक कैंडल सेट्स भी दे सकते हैं. - आप गिफ्ट के तौर पर अपनी बहन के नाम पर एक रकम फिक्स डिपॉज़िट करवा दें. इससे सेविंग्स की सेविंग्स हो जाएगी और यह बेहतरीन गिफ्ट होगा. - आजकल पर्सनलाइज़्ड गिफ्ट्स भी काफ़ी पसंद किए जाते हैं. इसमें आप अपनी बहन की तस्वीरें या मनपसंद फोटो किसी गिफ्ट आइटम पर प्रिंट करवाकर गिफ्ट दे सकते हैं, जैसे- कॉफी मग्स, बिज़नेस कार्ड होल्डर, नोट बुक्स, टी शर्ट्स, फोटोफ्रेम्स या कैलेंडर को भी पर्सनलाइज़ कर सकते हैं. - हैंडमेड गिफ्ट्स में आप ज्वेलरी बॉक्स भी डिज़ाइन कर सकते हैं. वुडन या गत्ते के पुराने बॉक्स को पेंट करके, मिरर, सीक्वेंस, लेस और ग्लिटर पेपर से डेकोरेट करके ज्वेलरी बॉक्स बनाएं. - हैंडमेड वास या पेन होल्डर भी इसी तरह से बनाकर गिफ्ट किया जा सकता है. यह भी पढ़ें: क्या आप भी 1, 10, 19 और 28 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 1 - बेडशीट्स भी प्रिंट करवाकर दी जा सकती हैं. यह आइडिया भी लोगों को काफ़ी पसंद आता है. - वुडन फ्रेम को भी कलर्स से पेंट करके एथनिक झरोखा बनाकर विंडो फ्रेम या वॉल डेकोरेटिव पीस के तौर पर गिफ्ट कर सकते हैं. यह बहुत ही क्लासी लगता है. - अगर बहन को कुकिंग का शौक है, तो होम अप्लायन्सेस भी गिफ्ट कर सकते हैं, जैसे- कॉफी मेकर, हैंड ब्लेंडर या सैंडविच मेकर्स, डिनर सेट आदि. - आप रक्षाबंधन के भाई-बहन के मैसेजेस के मग्स या कुशन कवर्स विद कोट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं यानी उन पर कुछ कहावतें, जोक्स, दिलचस्प या दार्शनिक बातें छपी हों. - मोबाइल या लैपटॉप एक्सेसरीज़ भी बहुत अच्छा गिफ्ट आइडिया है. आजकल कलरफुल ईयरफोन्स, मोबाइल व लैपटॉप कवर्स, स्लीव्स और जैकेट्स आते हैं. इनमें भी बीडेड और बहुत ही एथनिक कवर्स आते हैं, जो फेस्टिवल के समय गिफ्ट किए जा सकते हैं. - पेन सेट, पर्स या वॉलेट्स भी गिफ्ट करना अच्छा ऑप्शन है. - होम डेकोर एक्सेसरी, लैंप्स या लैनटर्न्स भी अच्छा गिफ्ट आइडिया है. फेस्टिवल सीज़न में तो यह और भी अच्छा लगेगा. - बीडेड और कलरफुल रंगोली और तोरण की भी बहुत बड़ी वेरायटी इन दिनों आपको मिल जाएगी. यह भी गिफ्ट के लिए अच्छा ऑप्शन है. - हैंड मेड चॉकलेट्स, केक और मिठाइयां भी पसंद आएंगी. इसमें उसे पर्सनल टच महसूस होगा. आप सरप्राइज़ के तौर पर उसे बताए बगैर उसके लिए इसे तैयार करें. - परफ्यूम, ग्रूमिंग या कॉस्मेटिक्स से जुड़ी चीज़ें भी गिफ्ट की जा सकती हैं. - अपने हाथों से पेंट या एंब्रायडरी की हुई पेंटिग, बैग या कोई ड्रेस भी दे सकते हैं. - फेस्टिवल के दौरान कई कॉम्बो ऑफर्स भी मिलते हैं, जैसे- एक पर एक फ्री या फिर ड्राय फ्रूट्स, चॉकलेट्स या मिठाइयों के हैंपर्स भी ऑफर्स में आते हैं, जो बड़ों और बच्चों दोनों को बहुत भाते हैं. यह भी पढ़ें: क्या आप भी 2, 11, 20 और 29 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 2

Share this article