ये भी पढें: न्यूज़ीलैंड को हराकर टीम इंडिया पहुंची सेमीफ़ाइनल में
भारत ने आईसीआई महिला विश्व कप के सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया. इंग्लैंड के डर्बी के काउंटी मैदान में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 2005 के विश्व कप के फाइनल में हुई ऑस्ट्रेलिया से हार का हिसाब भी बराबर किया. मैच का आकर्षण रहा हरमनप्रीत कौर की लाजवाब बल्लेबाज़ी. उन्होंने 115 बॉल पर 171 रन की नॉटआउट पारी खेली, जिसमें 20 चौके और 7 छक्के शामिल थे. बारिश से बाधित मैच को 42 ओवर किया गया, जिसमें भारत ने 4 विकेट पर 181 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 40.1 ओवर में 245 रन ही बनाकर ऑलआउट हो गई. गेंदबाज़ी में दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट, झूलन गोस्वामी व शिखा पांडे ने 2-2 विकेट और राजेश्वरी गायकवाड़ व पूनम यादव ने 1-1 विकेट लिए. भारतीय टीम एकजुट होकर खेली और सभी ने अपना बेस्ट दिया. टीम के शानदार जीत के लिए हमारी ढेर सारी बधाई. अब रविवार, 23 जुलाई को भारत का मुक़ाबला इंग्लैंड से होगा. हमारी शुभकामनाएं! ऑल द बेस्ट!ये भी पढें: मिताली राज का वुमन क्रिकेट पर राज
ये भी पढें: भारत ने हराया पाकिस्तान को
Link Copied