Close

मिनटों में स्लिम नज़र आने के 6 ट्रिक्स(Tricks to Look Thinner In Minutes)

आपको किसी पार्टी में जाना है और आप मिनटों मेें स्लिम व सेक्सी लुक (Look Thinner In Minutes) चाहती हैं? तो आज़माइए हमारे द्वारा बताए गए ये स्मार्ट आइडियाज़. Look Thinner In Minutes बात जब ड्रेसिंग की हो तो आपका निर्णय आपके लुक को बना या बिगाड़ सकता है. स्लिम नज़र आने के लिए अपने बॉडी टाइप के अनुसार आउटफिट चुनना बहुत ज़रूरी होता है, नहीं तो पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है. आइए जानते हैं इंस्टेंट स्लिम नज़र आने के आसान व उपयोगी तरी़के. 1. अपने शरीर को समझें सबसे पहले यह ध्यान दें कि आपके शरीर का कौन-सा भाग ज़्यादा मोटा है और उसी को ध्यान में रखते हुए ड्रेस व कलर्स चुनें. अगर आपको शरीर का निचला हिस्सा हैवी है तो आप अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को हाईलाइट करें. इसके लिए डार्क कलर की पैंट या स्कर्ट पहनें और उसके साथ कलरफुल टॉप्स, स्कार्फ व ज्वेलरी पहनें. इससे लोगों का ध्यान आपके शरीर के ऊपरी हिस्से की ओर जाएगा. नेकलाइन का चुनाव करते समय भी सावधानी बरतें. वी-नेक्स, स्कवायर कट्स, रफल्ड नेकलाइन, कॉलर्ड शर्ट्स, एम्बेलिश्ड टॉप्स, ख़ूूबसूरत प्रिंट्स आपके लिए सही रहेंगे. यदि आपके शरीर का ऊपरी हिस्सा चौड़ा है तो ठीक इसका उल्टा करें. सॉलिड कलर्स के टॉप्स के साथ प्रिंटेड स्कर्ट्स या वाइड-लेग पैंट्स ट्राई करें. 2. सही कलर का चुनाव है ज़रूरी images ब्लैक, ब्राउन व नेवी ब्लू कलर्स स्लिमिंग कलर्स माने जाते है. इस कलर स्कीम का फायदा उठाएं. फिटेड ब्लैक पैंट्स, ग्रे स्वेटर्स, पेंसिल कट डेनिम, गाढ़े रंग के कॉटन टॉप्स व जर्सी हर महिला के वॉर्डरोब में होना चाहिए. ये भी पढ़ेंः बनें पार्टी परफेक्ट: 10 चीज़ें अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें 3. एक्सेसरीज़ कलाइयों में बोल्ड कफ्स, लेयरिंग ब्रेसलेट्स, बैंगल्स या फिर बड़ी-सी कॉकटेल रिंग पहनें. इससे सबका ध्यान आपकी पतली कलाइयों व उंगलियों की ओर जाएगा. इसी तरह यदि आप पैरों को हाईलाइट करना चाहती हैं तो एंक्लेट पहनें. शैंडिलियर ईयरिंग्स पहनने पर आपकी गर्दन पतली दिखेगी. 4. ढीले या ओवरसाइज़्ड आउटफिट्स न पहनें अगर आप पतली दिखना चाहती हैं तो बहुत ढीले व ओवरसाइज़्ड आउटफिट्स से दूरी बनाए रखें. कुछ लोगों का मानना है कि ओवरसाइज़्ड कपड़े पहनने पर प्रॉब्लम एरिया ढंक जाता है, जबकि सच्चाई यह है कि इससे आपका फिगर बॉक्स जैसा चौड़ा व बिना आकार के दिखता है. गाढ़े रंग के फिटेड टॉप ज़्यादा बेहतर विकल्प है. 5. बेल्ट का इस्तेमाल करें Fall-Fashion-Mens-Shirt-As-A-Dress-Belt-Oversized-Bag-and-Hat.-Love-How-Vanessa-Hudgens-Puts-Her-Outfits-Together यदि आपकी कमर पतली है तो उसे हाईलाइट करने के लिए बेल्ट का इस्तेमाल करें. यह स्लिम नज़र आने का सबसे आसान तरीक़ा है. अतः ओवरसाइज़्ड शर्ट या वनपीस के ऊपर बेल्ट पहनने से इसकी ख़ूबसूरती भी बढ़ेगी और आपकी पतली कमर सबका ध्यान भी आकर्षित करेगी. 6. शेपवेयर खरीदें यह मिनटों में स्लिम नज़र आने का सबसे आसान व कारगर तरीक़ा है. इसलिए एक अच्छी क्वॉलिटी का कोर्सेट या फुल बॉडी शेपवेयर लें. ये भी पढ़ेंः 65 बेस्ट फैशन टिप्स हर स्टाइलिश वुमन को जानने चाहिए

Share this article