Link Copied
रणवीर सिंह ने मुंडवा दी अपनी मूंछें, देखिए रणवीर का Before-After Look (Ranveer Singh Chops Off His Moustache and Beard For ‘Padmavati’)
मूंछें मुंडवाने का दुख क्या होता है, ये कोई पूछे रणवीर सिंह से. जी हां रणवीर ने अपनी दाढ़ी और मूंछें दोनों मुंडवा दी हैं. उन्होंने अपने इस मुंडन का Before और After वाला लुक इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है. मूंछें मुंडवाने के बाद रणवीर बेहद दुखी लग रहे थे.
रणवीर ने ये लुक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के लिए लिया था. फिल्म में वो अलाउद्दीन खिलजी के रोल में हैं. खिलजी के यंग किरदार के लिए रणवीर को अपने मूंछों की कुर्बानी देनी पड़ी. खिलजी के उम्रदराज़ किरदार की शूटिंग हो गई है, जिसके लिए रणवीर ने मूंछें बढ़ाई थी. अब यंग खिलजी का पार्ट शूट होगा.
अपनी कटी हुई मूंछों की इस तस्वीर को शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, "मैं तूम्हें मिस करूंगा."
रणवीर के मूंछों के मुंडन की तस्वीरें भी काफ़ी फनी हैं. ये पहली बार होगा जब रणवीर किसी फिल्म में नेगेटिव रोल में होंगे. बाक़ी फिल्मों की तरह पद्मावती में दीपिका के साथ रोमांस करने का मौक़ा भी नहीं मिलेगा रणवीर को. इस फिल्म में दीपिका मेवाड़ की रानी पद्मावती के रोल में हैं, जिसकी शादी चित्तौड़ के राजा रावल रतन सिंह के साथ होती है.
https://www.instagram.com/p/BWdLAIqhVJ9/
रणवीर ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें रणवीर सिंह अपनी दाढ़ी ट्रिम कराते नज़र आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BWdHpeNhlkl/?taken-by=ranveersingh