Link Copied
जैकलिन का पोल डांस वीडियो हुआ वायरल(Watch Video: JacQueline Performed Sexy Pole Dance)
बॉलीवुड की ख़ूबसूरत अदाकारा जैकलिन फर्नाडिस ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर हॉट व सेक्सी पोल डांस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने पिंक का टॉप व शॉर्ट्स पहना है और वे बलां की ख़ूबसूरत लग रही हैं. वे अनुभवी पोल डांसर की तरह डांस मूव्स करती हुई नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में जैकलिन अपनी पोल डांस ट्रेनर रोसोलाना चुबेंको के साथ इस डांस के गुर सीख रही हैं.
https://www.instagram.com/p/BWc8odNj8s7/?taken-by=jacquelinef143&hl=en
आपको बता दें कि जैकलिन ने यह पोल डांस अपनी आगामी फिल्म जेंटलमैन के लिए सीखा है. फिल्म के इस गाने की शूटिंग मुंबई में की गई. इस फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं. एक अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार, इस गाने की शूटिंग मुंबई में तीन दिनों तक की गई.