Close

तो क्या गंजी हो गईं जेनिफर विंगेट! (Jennifer Winget Went Bald)

भारतीय टेलीविजन जगत की जानी-मानी अदाकारा व बिपाशा बासु के पति करन सिंह ग्रोवर की पूर्व पत्नी जेनिफर विंगेट ने सोशल मीडिया पर अपने बिना बालों वालों पिक्चर शेयर किया है. जिसे देखकर उनके फैन्स सकते में हैं. जेनिफर टीवी जगत की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं. वे आजकल हिट टीवी सीरियल बेहद में माया का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने यह लुक बेहद सीरियल के लिए ही रखा है. https://www.instagram.com/p/BWcF7V5F_YH/?taken-by=jenniferwinget1&hl=en लेकिन घबराइए नहीं, उन्होंने सच में अपने बाल नहीं निकाले हैं, बल्कि बिग पहना है. असल में जेनिफर जल्द ही इस शो में इसी लुक में नज़र आने वाली हैं. जेनिफर को पता है कि उनके फैन्स इस लुक को देखकर परेशान हो जाएंगे, इसलिए उन्होंने वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मेकअप आर्टिस्ट उनके बाल छुपा रहा है.    

Share this article