Close

7 बेस्ट ट्रैवल ऐप्स(7 Best Travel Apps For Your Trips)

चाहे आप वीकऐंड ट्रिप प्लान कर रही हों या फिर लंबी छुट्टी पर जाने का मन बना रही हों, ये ट्रैवल ऐप्स निश्‍चित तौर पर आपकी यात्रा को आसान व सुखद बनाने में मददगार सिद्ध होंगे. ये ऐनड्रॉइड व आइओएस दोनों फोन्स पर चलते हैं.

images (1) रेब्टेल (Rebtel) जब आप विदेश या कहीं ऐसी जगह घूमने जाती हैं, जहां आपको वाई-फाई कनेक्शन, स्काइप या व्हॉट्सऐप सिंग्नल नहीं मिलता तो आप प्रियजनों को फोन करने के लिए क्या करती हैं? ऐसी स्थिति में रेब्टेल आपके बहुत काम आ सकता है. इसकी मदद से आप दुनिया के किसी कोने में सस्ते दरों में फोन कर सकती हैं, वो भी बिना इंटरनेट कनेक्शन.

लाइव ट्रैकर(Live Trekker) लाइव ट्रैकर, एक ऐसा ऐप है, जो यात्रा संबंधी हर छोटी-बड़ी जानकारी का पूरा ब्यौरा रखता है, जैसे-आपका रूट, आपके ठहरने की जगह और यहां तक की आपने कौन-कौन सी जगह पिक्चर्स क्लिक किए. गूगल ट्रिप्स (Google Trips) report-google-tests-trips-planning-app_ab5f.640 अगर आप हर काम ऑर्गेनाइज़्ड तरी़के से करना पसंद करती हैं, तो यह ऐप आपके लिए है. यह ऐप आपके गूगल अकाउंट की मदद से यात्रा से जुड़ी सभी जानकारियों को एकत्रित करके पूरी यात्रा को प्लान कर देता है. यह प्रत्येक दिन का यात्रा कार्यक्रम तैयार करता है और आपको कौन-सी जगहें घूमना चाहिए व क्या करना चाहिएय् इसकी सलाह भी देता है. यह ऐप तब बहुत फ़ायदेमंद होता है, जब आपको डेस्टिनेशन के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं होती. ऐसे में इस ऐप की मदद से आप बिना किसी मदद के यात्रा को पूरा आनंद ले सकती हैं. पैकप्वॉइंट (PackPoint) maxresdefault यह ट्रैवल ऐप वास्तव में आपके लिए बैग पैक करता है. विश्‍वास नहीं हुआ है ना! वास्तव में पैकप्वॉइंट आपके ट्रिप के लिए पूरी पैकिंग टिस्ट तैयार करके देता है, आपको ऐप में डेस्टिनेशन, दिन व ऐक्टिविटीज़ इंटर करना होता है. एक्युवेदर (AccuWeather) इंटरनैशनल ट्रिप्स के लिए एक और उपयोगी ऐप. एक्युवेदर आपके लोकेशन को ध्यान में रखते हुए वहां के मौसम की जानकारी देते रहता है. यह एडवांस में मौसम का हाल बता देता है, ताकि आप आवश्यकतानुसार छतरी इत्यादि कैरी कर सकें. स्काईस्कैनर (Skyscanner) यह एक परफेक्ट ऑनलाइन कम्पैरिज़न साइट है. इसकी मदद से आप अलग-अलग साइट्स पर उपलब्ध फ्लाइट टिकट्स की तुलना करके सस्ती टिकट की बुक कर सकती हैं. अन्य ऐप्स की तुलना में इस ऐप की स्पीड बहुत अच्छी है और इसकी वेवसाइट भी है. हैप्पी काऊ (Happy Cow)  यह ऐप सभी शाकाहारियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. हैप्पीकाऊ दुनिया के किसी भी कोने में आपके वेजिटेरियन रेस्टोरेंट, वहां का मेनू कार्ड व कीमत इत्यादि पूरी जानकारी देता है. इस ऐप के फ्री व पेड दो वर्जन्स उपलब्ध हैं. पेड वर्जन में ऐड्स नहीं होते, अपडेट भी फास्ट होता है व वो ऑफलाइन मोड पर भी चलता है.

Share this article