यूं ही जब कभी ख़्यालों में तुम उतर आती हो, आंगन में बिखर जाते हैं फूल और तुम धड़कनों में चली आती हो... बैठकर सोचा करते हैं अक्सर तुम्हें और याद आ जाती हैं वो मुलाक़ातें हमें... जब तुम और मैं यूं ही रू-ब-रू बैठकर ़फुर्सत के लम्हों को जिया करते थे... लब ख़ामोश होते थे और तुम्हारी आंखों से हम जाम पीया करते थे... क्या फिर से लौटेगा वो दौर, वो सुहाना मंज़र... जब हम-तुम बैठेंगे यूं ही और सामने होगा ख़्वाबों का समंदर...

चेयर सिलेक्शन ट्रिक्स
चेयर्स स़िर्फ बैठने या आराम फ़रमाने के लिए ही नहीं होतीं, बल्कि इन्हें अगर इंटेलिजेंटली यूज़ किया जाए, तो ये आपके डेकोर को ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं. * डिफरेंट स्टाइल की चेयर्स, उनके कवर्स के कलर्स, उनके स्टैंड की डिफरेंट शेप से आप अपने डेकोर को मॉडर्न टच दे सकते हैं. * डिफरेंट शेप की चेयर को आप कॉर्नर पीस की तरह भी यूज़ कर सकते हैं. इससे आपके रूम का कोना तो हाइलाइट होगा ही, साथ ही चेयर की शेप भी अट्रैक्शन का कारण बनेगी.

Link Copied