Close

Awww! दीया और बाती हम की ऐक्ट्रेस पूजा शर्मा की गोद भराई की क्यूट पिक्चर्स! (‘Diya Aur Baati Hum’ Actress Pooja Sharma Looks Cute At Her Baby Shower)

p1 (1)दीया और बाती हम की पूर्वी यानी पूजा शर्मा ने अपनी गोदभराई की पिक्चर्स शेयर की हैं. पूजा अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं और बेहद एक्साइटेड हैं. साड़ी में पूजा ख़ूबसूरत लग रही थीं. उनके चेहरे का ग्लो बता रहा है कि कितनी बेसब्री से उन्हें अपने बेबी का इंतज़ार है. पिक्चर्स में उनके साथ उनके हसबैंड पुष्कर पंडित भी हैं.

यह भी पढ़ें: Beach पर बिकिनी में सेलिना जेटली ने दिखाया बेबी बंप! पूजा दीया और बाती हम, तू मेरा हीरो, सावधान इंडिया, हल्ला बोल, प्यार तूने क्या किया, ये है आशिकी जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. आप भी देखें बेबीशॉवर की ये पिक्चर्स. p2 (1) p3 (1) p4 (1) बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.

Share this article