- शिल्पा जाधव, रायपुर.
हर स्त्री के जीवन में इस तरह की स्थितियां आती हैं, जब वह इस तरह के कशमकश के दौर से गुज़रती है. कुछ पति अपनी पत्नियों के प्रति इस कदर लापरवाह होते हैं कि उनकी पसंद, सेहत, ख़ुशी आदि के बारे में जानने के इच्छुक ही नहीं रहते. वे यह भी नहीं पता करना चाहते कि उनकी पत्नी को कौन-सी बातें प्रभावित और आकर्षित करती हैं. इन सभी मुद्दों पर पति-पत्नी को आपस में बातचीत करनी चाहिए, जिससे सभी समस्या आसानी से दूर हो सके. आपको धीरे-धीरे प्यार से पति को ये सभी बातें बतानी चाहिए. यह भी पढ़े: हाथ की रेखाओें से जानें महिलाओं की सेक्स लाइफ यह भी पढ़े: बेहतर सेक्स लाइफ के लिए बदलें ये आदतेंसेक्सुअल संबंध बनाने की तीव्र इच्छा होती है... हमारी शादी को 17 साल हो चुके हैं. मेरे पति काम के सिलसिले में अक्सर टूर पर बाहर रहते हैं. तब मैं उन्हें बेहद मिस करती हूं. उनसे सेक्सुअल संबंध बनाने की तीव्र इच्छा भी होती है. क्या मैं सामान्य हूं?
- गोमती पटेल, पुणे.
हर इंसान को अपने शारीरिक और भावनात्मक संतुष्टि के लिए सेक्सुअल संतुष्टि की भी ज़रूरत होती है. यह एक आम बात है. सेक्स की इच्छा होना ग़लत बात नहीं है. दरअसल, इस तरह की बातें आप किसी अन्य महिला से कह नहीं सकतीं, अन्यथा आपको पता चलता कि आपकी उम्र की ऐसी कई महिलाएं हैं, जो इसी तरह के अनुभव से गुज़रती हैं. कई बार हमें मालूम ही नहीं होता कि यह सामान्य बात है और हम अपने व्यवहार को असामान्य समझने लगते हैं. इसलिए चिंतित न हों, आप सामान्य हैं.सेक्स संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: Sex Problems Q&A
डॉ. राजीव आनंद सेक्सोलॉजिस्ट ([email protected])
Link Copied