Close

Top 4 Yoga Poses for Thyroid (टॉप 4 योगा पोज़ेज फॉर थायरॉइड)

Meri Saheli Yoga Series: थायरॉइड हार्मोंस के ओवरप्रोडक्शन या अंडरप्रोडक्शन की वजह से थायरॉइड की समस्या होती है. तनाव, पोषण की कमी, आनुवांशिकता, ऑटोइम्यून अटैक, प्रेग्नेंसी, वातावरण में मौजूद टॉक्सिन्स जैसी कई वजहें हो सकती है थायरॉइड होने की. दवाओं और योगा के ज़रिए इस समस्या को काफ़ी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है. ट्राई करें ये टॉप 4 योगा पोज़ेज. Thyroid disease is a medical condition which affects the function of thyroid gland. A stressful lifestyle can be a major contributor to thyroid. yoga can help in thyroid treatment in natural way. Here are four yoga poses that can help you.

Share this article