स्लोगन टी-शर्ट्स के साथ इमोजी (Emoji) प्रिंटेड टी-शर्ट्स भी ख़ूब पसंद किए जा रहे हैं. विंटेज लोगोज़ वाली टी-शर्ट्स भी मांग में हैं. एम्बेलिश्ड टी-शर्ट्स का क्रेज़ सिर चढ़ कर बोल रहा है. एम्ब्रॉयडरी वाली स्पोर्टी कट बैगी टी-शर्ट भी फैशन जगत में छाया हुआ है. स्मार्ट टिप्स
* पॉलिटिकल या सोशल स्लोगन वाली टी-शर्ट चुनें. * ओवरसाइज़्ड व्हाइट टी-शर्ट को स्टॉकिंग्स व बूट्स के साथ पहनें. * अगर आप क्रॉप्ड टी-शर्ट पहन रही हैं तो बॉडी साइ़ज ध्यान में रखें. * डिफ्रेंट लुक के लिए एम्ब्रॉयडरी या पैच वर्क वाली टी-शर्ट ड्रेस ट्राई करें.
Link Copied