Close

जब अनुष्का बनीं शाहरुख खान की राधा… जब हैरी मेट सेजल का क्यूट सॉन्ग (Jab Harry Met Sejal’s Radha… Song Out)

586440-radha-shah-rukh-naushka-jhms-collageअनुष्का शर्मा बनीं शाहरुख खान की राधा फिल्म जब हैरी मेट सेजल के गाने में. ये गाना बेहद ही क्यूट है. शाहरुख इस गाने में अनुष्का को समझा रहे हैं कि पंजाबी लोग ऊंची आवाज़ में गाना क्यों गाते हैं. ये फिल्म का पहला गाना है, जिसे रिलीज़ किया गया है. राधा सॉन्ग को गाया है सुनिधि चौहान और शाहिद माल्या ने, जबकि संगीत दिया है प्रीतम ने.

इम्तियाज अली की ये फिल्म 11 अगस्त को अक्षय कुमार की टॉयलेट: एक प्रेम कथा के साथ रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म 4 अगस्त को रिलीज़ होगी. देखें ये गाना. https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I

Share this article