- फ़िज़ूलख़र्च से बचने के लिए अपने मासिक खर्च की लिस्ट बनाएं. इस लिस्ट में ज़रूरी ख़र्च और ग़ैरज़रूरी ख़र्चों को लिखें.
- खर्चों की प्राथमिकताएं तय करें. ऐसा करने से आप बहुत से ग़ैरज़रूरी ख़र्चो से बचेगें.
- ग़ैरज़रूरी ख़र्चों को भविष्य के लिए टाल दें.
- फ़िज़ूलख़र्ची की आदत को कंट्रोल करने की कोशिश करें.
- ऐसा करने से आपको सप्ताह और महीने में होनेवाले ख़र्च की सही जानकारी का अनुमान लगेगा.
- लिस्ट बनाना थोड़ा बोरिंग होता है, लेकिन इससे अपनी आदत में ज़रूर शामिल करें.
- अपना मंथली बजट इस तरह से बनाएं कि सीमित आय में ही सारे ख़र्च पूरे हों.
- यदि आय कम है और ख़र्चे ज़्यादा हैं, तो ख़र्चों को पूरा करने के लिए आय बढ़ाने के उपाय करें.
- ‘अभी पैसा नहीं है’ या ‘भविष्य में ऐसा करेंगे, वैसा करेंगे’ वाली नीति अपनाएंगे, तो कभी भी बचत नहीं कर पाएंगें.
- ग़ैरज़रूरी ख़र्च या फ़िज़ूलख़र्च के कारण वित्त ़फैसलों को आगे के लिए न टालें.
- वित्तीय फैसलों को टालने से आपको वित्तीय नुक़सान भी उठाना पड़ सकता है. इसलिए अपनी इस आदत का छोड़ने की कोशिश करें.
- अपनी इस आदत के कारण आप अनेक ऐसी अच्छी योजनाओं में निवेश करने से रह जाएंगे, जिनमें अधिक लाभ मिलेगा.
- यदि किसी योजना में निवेश करना चाहते हैं, तो तुरंत करें, लापरवाही न बरतें.
- लोन ले रहे हैं, तो गंभीरता से इस विषय पर विचार करें कि लोन लेना ज़रूरी है कि नहीं? बिना लोन के भी काम चल सकता है या नहीं.
- याद रखें, लोन आपकी बेसिक ज़रूरतों (घर ख़रीदना, बच्चों की पढ़ाई या शादी आदि जैसे ख़र्चों) को पूरा करने का एक विकल्प है. इसे बुरी आदत न बनाएं.
- लाइफस्टाइल संबंधी ज़रूरतों या अनावश्यक ख़र्चों को पूरा करने के लिए बार-बार लोन लेने से बचें.
- बार-बार लोन न लेना पड़े, इसलिए समय-समय पर बचत करते रहें.
- लगातार लोन लेने से भी मार्केट में आपकी छवि ख़राब होगी.
- भविष्य में आर्थिक परेशानियों से निबटने के लिए नियमित रूप से बचत करना आवश्यक है.
- बचत की शुरुआत करने से पहले यह देखें कि आप कहां पर छोटी-छोटी ग़लतियां करती हैं. अधिकतर लोग पूरे महीने ख़र्च करने के बाद बची हुई रकम को बचत मानते हैं, जो सही तरीक़ा नहीं है.
- बचत करने से पहले भविष्य के लक्ष्यों को तय करें और इसमें आनेवाले ख़र्चों की लिस्ट बनाएं.
- भले ही आय कम हो, लेकिन बचत करने की आदत डालें.
- कम आय होने पर भी अपनी तनख्वाह का 10% ज़रूर बचाएं.
- भविष्य में आर्थिक स्थिति मज़बूत बनी रहें, इसलिए भी नियमित रूप से बचत करते रहें.
- स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड्स आदि में हानि होने की संभावना अधिक होती है. इसलिए अतिरिक्त लाभ कमाने के लालच में ऐसी योजनाओं में निवेश करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार करें.
- आधी-अधूरी व लोगों की सुनी-सुनाई बातों पर यकीन करने की बजाय डायरेक्ट वित्तीय संस्थानों से सारी व सही जानकारियां प्राप्त करने के बाद ही निवेश करें.
- निवेश करने से पहले उस योजना, वित्तीय संस्थान या म्यूचुअल फंड्स के बारे में सही व पूरी जानकारी इकत्रित कर लें, ताकि बाद में पछताना न पड़ें.
- म्यूचुअल फंड्स, चिट फंड और स्टॉक मार्केट आदि योजनाओं में निवेश करने से पहले मार्केट रिसर्च अच्छी तरह से करें.
- यदि इन्वेस्टमेंट संबंधी किसी योजना के बारे में कोई आशंका हो, तो उसके बारे में फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स से सलाह ज़रूर लें.
- यह सही है कि अतिरिक्त लाभ कमाने के लिए जोख़िम उठाना ज़रूरी है, लेकिन इसे बैड हैबिट के तौर पर न अपनाएं.
- अधिकतर फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का भी यही मानना है कि ऐसी योजनाओं में निवेश करने से बचें, जिनमें हानि होने की संभावना अधिक हो.
- यदि ड्यू डेट के बाद क्रेडिट कार्ड या अन्य बिलों के भुगतान करने की आदत है, तो इस आदत को तुरंत छोड़ दीजिए.
- क्योंकि इस आदत से आप पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ेगा और आपकी इमेज भी ख़राब होगी.
- बिलों का भुगतान करते व़क्त समय-सीमा का ध्यान रखें.
- समय-सीमा का ध्यान रखकर आप धीरे-धीरे ख़र्चों को मैनेज करना सीख जाएंगे.
- समय पर भुगतान करने से लेट पेमेंट चार्ज़ेस, जैसे- ब्याज की और पेनॉल्टी देने से भी बचेगें.
- समय पर बिलों के भुगतान हों, इसके लिए अपने अकाउंट से डायरेक्ट ऑटो डेबिट भी करा सकते हैं.
- बचत करना ही काफी नहींं है, बल्कि उसे सही जगह निवेश करना भी ज़रूरी है, इसलिए सोच-समझकर निवेश करें.
- अधिकतर लोग ऐसी जगह (जैसे- स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड आदि) पर निवेश करते हैं, जहां पर तेज़ गति (सही रफ्तार) से आगे नहीं ब़ढ़ पाता.
- ऐसी योजना या प्लान में निवेश करें, जहां पर अधिक रिटर्न मिले.
- अपने वित्तीय लक्ष्यों को ध्यान में रखकर योजनाओं में निवेश करें.
- दोस्तों या रिश्तेदारों की बातों में आकर ऐसी जगह पर निवेश न करें, जहां पर बाद में पछताना पड़े.
- सही जगह पर निवेश करने के लिए फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की सलाह लें कि किन-किन योजनाओं में निवेश करना फ़ायदेमंद होगा.
- पूनम नागेंद्र शर्मा
अधिक फाइनेंस आर्टिकल के लिए यहां क्लिक करें: FINANCE ARTICLES
[amazon_link asins='1681275147,0007216165' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='8eaccb0c-b4ad-11e7-9882-2dd135f7a1a3']
Link Copied