Close

Happy Father’s Day! पापा को स्पेशल फील कराएं बॉलीवुड के इन 10 गानों के साथ (Father’s Day Special: Top 10 Bollywood Songs)

fathers-day (1) हर बच्चे के लिए उसके पापा उसके सुपरहीरो होते हैं. मदर्स डे तो जमकर सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन अक्सर हम अपने लाइफ के सबसे अहम् इंसान यानी पापा को थैंक्यू बोलना भूल जाते हैं. बॉलीवुड की फिल्मों में मां की ममता को तो बड़ी ही ख़ूबसूरती से दिखाया जाता रहा है, लेकिन पिता के प्यार पर कम ही फिल्में और गाने बने हैं. फिल्मों में अक्सर पिता को बेहद ही स्ट्रिक्ट या गुस्सैल दिखाया जाता रहा है. ख़ैर पिता पर भले ही बहुत ज़्यादा गाने न बने हों, लेकिन जितने भी बने हैं, वो बेहद ही प्यारे हैं. फादर्स डे पर अपने पापा को ख़ास फील कराएं बॉलीवुड के गानों के साथ. इस ख़ास मौक़े पर हम आपके लिए ले आए हैं बॉलीवुड के 10 गानें, जो पिता और बच्चे के प्यारे से रिश्ते पर बने हैं. आप भी देखें ये गानें और अपने पापा को थैंक्यू बोलें. फिल्म- दंगल https://www.youtube.com/watch?v=6RB89BOxaYY फिल्म- कयामत से कयामत तक https://www.youtube.com/watch?v=FEvBiayarlc फिल्म- मैं प्रेम की दीवानी हूं https://youtu.be/ZFesjl-J_b0?list=PLE66366CAF4B30684 फिल्म- पापा कहते हैं https://www.youtube.com/watch?v=6zLUSKnT1HI फिल्म- मासूम https://www.youtube.com/watch?v=LZ_YUOr-tYw फिल्म- मैं ऐसा ही हूं https://www.youtube.com/watch?v=BaTlM8Fdg0I फिल्म- अकेले हम अकेले तुम https://www.youtube.com/watch?v=H8FsxkW7ZC8 फिल्म- रिश्ते https://www.youtube.com/watch?v=3Y7Fk8f1ElQ फिल्म- जानवर https://www.youtube.com/watch?v=DANe5IdszWc फिल्म- हे बेबी https://www.youtube.com/watch?v=Y6TXwiEoVpM

Share this article