Close

‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में सोच बदलने की कोशिश करेंगे अक्षय कुमार , 57 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं ट्रेलर (Toilet: Ek Prem Katha Official Trailer Out)

akshay-02-46-1487662389-175463-khaskhabar (1) अक्षय कुमार हर बार अपनी फिल्मों के ज़रिए कोई न कोई संदेश देते हैं. एक बार फिर अक्षय एक बेहद ही अहम् मुद्दे को सामने लेकर आ रहे हैं अपनी फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा के साथ. गावों में शौचालय न होने की वजह से वहां पर फैली गंदगी और खुले में शौच करने की वजह से महिलाओं को होने वाली परेशानियों को फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है. अक्षय के साथ फिल्म में भूमि पेडनेकर भी हैं, जो अक्षय कुमार की पत्नी के रोल में हैं. ट्रेलर के डायलॉग्स भी मज़ेदार होने के साथ-साथ उन लोगों की आंखें खोलेंगे, जो अपने घर में शौचालय बनवाने से हिचकिचाते हैं. टॉयलेट: एक प्रेम कथा का ट्रेलर जैसे ही रिलीज़ किया गया , वैसे ही सोशल मीडिया पर छा गया, अब तक इस ट्रेलर को 57 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होगी. देखें ये वीडियो. https://www.youtube.com/watch?v=ym4EJQ7XORk

Share this article