Close

फिगर करेक्शन (Figure Correction)

परफेक्ट फिगर (Figure Correction) बहुत कम लोगों को नसीब होता है, लेकिन आप अगर चाहें, तो सही स्टाइलिंग के ज़रिए अपनी इन कमियों को छुपाकर ख़ूबसूरत ऩज़र आ सकती हैं. Figure Correction अगर हाइट कम है और मोटी हैं तो * जितना हो सके अपने लुक को सिंपल रखें. * आप ड्रेप्ड टॉप्स और ड्रेसेज़ ट्राई कर सकती हैं. इन कपड़ों में बॉडी स्ट्रक्चर हाईलाइट नहीं होता, जिससे ब्रॉडनेस भी छिप जाती है और हाइट भी अच्छी लगती है. * आप लॉन्ग फ्लोई टॉप्स भी ट्राई कर सकती हैं. * बूटकट बॉटम्स के साथ हाई हील्स या वेजेज़ पहनें. * फ्लोर लेंथ ड्रेसेज़ हाई हील्स के साथ पेयर कर सकती हैं. क्या न करें? * स्लीवलेस व इन कट स्लीव्स अवॉइड करें. * इसके अलावा आप हॉरिज़ॉन्टल स्ट्राइप्स और फ्लैट फुटवेयर्स भी अवॉइड करें. * आप कभी भी लेयरिंग ट्राई न करें. गर्दन छोटी व मोटी हो तो * वी नेकवाले या बड़े गलेवाले टॉप्स पहनें. * शॉर्ट व चंकी ज्वेलरी की बजाय एक लंबी पतली चेन से अपने लुक को एक्सेसराइज़ करें. क्या न करें? * स्मॉल राउंड नेक, कॉलर्स व हाई नेकवाले टॉप्स अवॉइड करें. * जहां तक हो सके, शर्ट्स अवॉइड करें. * अपने बॉडी पोश्‍चर पर भी ध्यान दें. लंबी दिखने के लिए हमेशा सीधी बैठें. Figure Correction     बस्टलाइन ज़्यादा चौड़ी हो तो * ग्राफिक नेकलाइन्स और शॉर्टर वी नेकवाले टॉप्स ख़ास आपके लिए हैं. * डार्क शेड या ज्वेल्ड टोन के सॉलिड कलर्स के टॉप सिलेक्ट करें. * स्कार्फ यूज़ करें. यह आपको टॉल लुक देगा. क्या न करें? * बहुत ज़्यादा कलर कॉन्ट्रास्ट से बचें. * हॉरिज़ॉन्टल स्ट्राइप्स, कॉम्प्लीकेटेड प्रिंट्स और चंकी ज्वेलरी हमेशा अवॉइड करें. * एम्पायर कट्स अवॉइड करें. हिप्स बड़े हों तो * हिप्स कवर हो जाएं, ऐसे लंबे टॉप्स पहनें. * आपको पेपलम्स ट्राई करने चाहिए. * आपके लिए लॉन्ग टॉप्स और शिफ्ट ड्रेसेज़ आइडियल हैं. * डार्क कलर्ड डेनिम्स और पैंट्स पहनें. बूट कट बॉटम्स भी आप पर अच्छे लगेंगे. क्या न करें? * आप लो वेस्ट बॉटम्स अवॉइड करें. * इसके अलावा शॉर्ट टॉप्स और स्किनी जींस भी अवॉइड करें. * फ्लैट फुटवेयर्स की बजाय हील्स में आप ज़्यादा अच्छी दिखेंगी.
यह भी देखें: 65 बेस्ट फैशन टिप्स हर स्टाइलिश वुमन को जानने चाहिए
Figure Correction कमर चौड़ी हो तो * लॉन्ग टॉप्स व ट्यूनिक्स, कफ़्तान और स्ट्रेट कट स्टाइल के टॉप्स आपके लिए आइडियल हैं. * पेपलम टॉप के साथ बेल्ट ऐड करें. * एम्पायर लाइन्स, पेपलम्स, इल्यूज़न प्रिंट्स, ड्रेप्स, नॉट्स और मिड वेस्ट सिल्हॉट्स ख़ास आपके लिए हैं. क्या न करें? * फिटेड या शॉर्ट टॉप्स कभी ना पहनें.
यह भी देखें: 35 स्टाइलिश ब्लाउज़: 35 स्टाइलिश लुक्स ‘ये है मोहब्बतें’ एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के
Figure Correction थाईज़ मोटी हों तो * स्ट्रेट कट पैंट्स पहनें. * लॉन्ग मैक्सी स्कर्ट्स, पलाज़ो पैंट्स, मैक्सी ड्रेसेज़ आपके लिए आइडियल हैं. क्या न करें? * आप लैगिंग्स अवॉइड करें. * शॉर्ट ड्रेसेज़, स्किनी जींस, शॉर्ट्स और टाइट कपड़े अवॉइड करें.
फैशन की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/