Meri Saheli June 2017
यूं तो ज़ुल्फ़ों की लटों का गालों पर आ गिरना ही काफ़ी होता है महबूब का दिल चुराने के लिए, लेकिन इरादा कुछ ख़ास हो, तो ज़ुल्फ़ों को इस तरह संवारें कि कोई इस तरह बंध जाए इन लटों में कि दूर जाने का ख़्याल भी न आए कभी. आपकी ज़ुल्फ़ों में भी किसी की मुहब्बत धड़के, यही तो चाहते हैं हम, तभी तो हर अवसर, हर उम्र को ध्यान में रखकर हमने 30 से ज़्यादा हेयर स्टाइल्स शामिल कर लिए इस अंक में, जो यक़ीनन आपकी ख़ूबसूरती को निखारेंगे. तो देर किस बात अभी ख़रीदें मेरी सहेली का जून अंक और बन जाएं हर दिल अज़ीज़...
Link Copied