Link Copied
कपिल शर्मा कर रहे हैं रिंकू भाभी का इंतज़ार (Kapil Sharma Is Still Waiting For Sunil Grover)
रिंकू भाभी और डॉक्टर गुलाटी का इंतज़ार उनके फैन्स के साथ-साथ कपिल शर्मा को भी है. जब से सुनील ने कपिल का शो छोड़ा है, तब से उनके शो पर भी असर पड़ा है. कपिल शर्मा को अब भी इंतज़ार है कि सुनील ग्रोवर उके शो पर आएं. हाल ही में कपिल की दिल की बात एक फऐन के ज़रिए सोशल मीडिया पर आ ही गई.
दरअसल एक फैन ने कपिल से पुछा था, "सुनील पाजी को वापस कब ला रहे हो?"
इसका जवाब देते हुए कपिल ने लिखा, "जब भी उनका दिल करे..मैंने तो उन्हें कई बार कहा है आने के लिए." सबसे ख़ास बात यह है कि इस ट्वीट को उन्होंने सुनील को टैग भी किया है.
ख़बरें हैं कि चैनल जल्द ही सलमान खान के शो दस का दम का सीज़न 2 लाने की तैयारी कर रहा है, ऐसे में कपिल के शो का क्या होगा, इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. सुनने में ये भी आया है कि कपिल ने शो को ऑनएयर रखने के लिए अपने पैसों में भी कटौती की है. कपिल ने तो अपने दिल की बात कर दी है, अब देखते हैं सुनील इस पर क्या जवाब देते हैं.