आज़माएं स्मार्ट ट्रिक्स * वज़न घटाने के लिए स्लिम एंड सेक्सी पासवर्ड रख सकती हैं. * घर ख़रीदने के लिए ड्रीम होम पासवर्ड रखें. * पैरेंट्स बनना चाहते हैं तो माई बेबी शब्द का चुनाव कर सकते हैं. * गाड़ी ख़रीदना चाहते हैं तो लॉन्ग ड्राइव शब्द को अपने लैपटॉप या मोबाइल का पासवर्ड बनाएं.
[amazon_link asins='B0154B5PAY,B0030HNNS6,B00YSBV4D4,B01LSJPX5I' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='364853a2-b7e6-11e7-823d-a9eb3c70fa74'][amazon_link asins='B0154B5PAY,B0030HNNS6,B00YSBV4D4,B01LSJPX5I' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='36e61a58-b7e6-11e7-92f5-571eb7944090'] यह भी पढ़ें: शब्दों की शक्ति छोटी-छोटी ख़ुशियां ख़ुशी पाने के लिए महंगे होटल में खाना, इंटरनेशनल टूर आदि ज़रूरी नहीं हैं, छोटी-छोटी बातों से भी ख़ुशियां मिलती हैं. यकीन न हो तो आज़माकर देख लीजिए. * दोस्तों से मिलने के लिए स्पेशल ओकेज़न का इंतज़ार न करें. हफ्ते या महीने में एक बार अपने दोस्तों से ज़रूर मिलें और हर वो काम करें जिससे आपको ख़ुशी मिलती है. * बॉस ने आपको बिना वजह डांटा, लेकिन आप अपने बचाव में कुछ नहीं कह सके, तो काग़ज़-कलम उठाइए और अपने मन की भड़ास काग़ज़ पर उतार दीजिए. बॉस को जो भी कहना चाहते हैं, वो सब उस काग़ज़ पर लिख दीजिए और उस काग़ज़ को जला दीजिए. उसके बाद एक लंबी सांस लीजिए और खुलकर मुस्कुराइए. यकीन मानिए, आप बहुत हल्का महसूस करेंगे. * लंबी छुट्टियों का इंतज़ार न करें, वीकेंड पर छोटी-सी ट्रिप प्लान करके भी आप ख़ुशी के पल जुटा सकते हैं. * आपकी उम्र चाहे जो होे, अपने भीतर के बच्चे को कभी बड़ा न होने दें. उसे शरारतें करने दें, तभी आप ज़िंदगी की असली ख़ुशी महसूस कर सकेंगे. * अपने शौक को कभी नज़रअंदाज़ न करें. डांस, स्पोर्ट्स, पेंटिंग... आपको जिस चीज़ का शौक हो, उसके लिए थोड़ा टाइम ज़रूर निकालें. इससे आपको कभी बोरियत नहीं महसूस होगी और आप ज़िंदगी से हमेशा प्यार करेंगे. * ख़ुशी पाने से कहीं ज़्यादा ख़ुशी देने से संतुष्टि मिलती है इसलिए जीवन में ऐसे काम ज़रूर करें जिनसे आप दूसरों के चेहरे पर ख़ुशी बिखेर सकें. यक़ीन मानिए, उसकी ख़ुशी आपके चेहरे पर भी साफ़ नज़र आएगी. - कमला बडोनीअन्य मोटिवेशनल स्टोरीज़ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Jeene ki kala (Motivational Stories)
Link Copied