Close

See Pictures! ‘सचिनः अ बिलियन ड्रीम’ के प्रीमियर पर टीम इंडिया के साथ पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स (Star Studded Premiere of ‘Sachin: A Billion Dreams’)

25_05_2017-sachinabilliondreamspremiere

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बायोपिक सचिनः अ बिलियन ड्रीम का प्रीमियर मुंबई में हुआ जहां इंडियन क्रिकेट टीम के साथ बॉलीवुड स्टार्स भी पहुंचे क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन की फिल्म में देखने के लिए. इस मौक़े पर सचिन का पूरा परिवार उनकी पत्नी अंजली, भाई अजित के साथ उनके दोनों बच्चे अर्जुन और सारा भी मौजूद रहे. फिल्म की दो स्क्रीनिंग रखी गई. पहली स्क्रीनिंग शाम 4.30 बजे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रखी गई थी, जबकि दूसरी स्क्रीनिंग थी शाम 7.30 बजे सचिन के बॉलीवुड और बिज़नेस वर्ल्ड से जुड़े फ्रेंड्स के लिए. मुकेश अंबानी से लेकर बिग बी, आमिर खान और शाहरुख खान तक हर कोई पहुंचा सचिन को बधाई देने. सचिनः अ बिलियन ड्रीम 26 मई को रिलीज़ होगी. देखें पिक्चर्स.

aamirkhansachin ambanisachin

विराट कोहली पहुंचे अनुष्का शर्मा के साथ. anushkasachin arjunsachin

आशा भोसले ने भी देखी सचिन की फिल्म. सचिन ने आशा ताई के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.

ashaasachin srksachinbachchansachin

रणवीर सिंह भी सचिन के साथ पिक्चर्स खिंचवाते और मस्ती करते नज़र आए.ransachin

महेंद्र सिंह धोनी के साथ पूरी इंडियन क्रिकेट टीम ने देखी सचिन की फिल्म. शिखर धवन अपने बेटे के साथ पहुंचे थे फिल्म देखने.sachin-film-2- (1)

sachin-film-3 sachin-film-7

Share this article