अब हॉट समर का स्वागत कीजिए कूल अंदाज़ में स्टाइलिश समर वेयर पहनकर. क्या है इस समर की ट्रेंड रिपोर्ट (Summer Trend Report)? आइए, हम आपको बताते हैं.शॉर्ट एंड सेक्सी
* समर में सेक्सी शॉर्ट ड्रेस पहनकर बन जाएं स्टाइल आइकॉन.
* पेस्टल कलर की शॉर्ट ड्रेस आपको देगी यंग और फ्रेश लुक.
* हॉट पैंट, क्रॉप टॉप आदि भी समर के लिए बेस्ट आउटफिट हैं.
प्रिंट मेनिया
* फ्लोरल, चेक्स, स्ट्राइप्स, ग्राफिक, ज्योमैट्रिक आदि प्रिंट्स समर में आपको देंने न्यू लुक.
* हां, प्रिंट्स का चुनाव करते समय अपनी उम्र, फिगर, प्रोफेशन और कॉम्प्लेक्शन का ध्यान ज़रूर रखें.
* यंग और फ्रेश लुक के लिए फ्लोरल प्रिंट्स ट्राई करें.
व्हाइट पावर
* हॉट समर में कूल नज़र आने के लिए व्हाइट कलर है बेस्ट ऑप्शन इसलिए अपने समर कलेक्शन में व्हाइट कलर को प्राथमिकता दें.
* डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी, लेसवर्क, रोमांटिक कट्स व्हाइट कलर को और ज़्यादा ग्रेसफुल बनाते हैं.
* ट्रेंडी लुक के लिए व्हाइट कलर का पलाज़ो, कफ्तान, शर्ट, कोट सूट, पेंसिल स्कर्ट, ट्राउज़र, लखनवी अनारकली, साड़ी आदि ट्राई करें.
* प्लेन व्हाइट आउटफिट सिंगल कलर या मल्टीकलर की एक्सेसरीज़ पहन सकती हैं.
यह भी देखें: लॅक्मे फैशन वीक समर/रिज़ॉर्ट 2017: Day 3 में एक्ट्रेस बिपाशा बसु, डायना पेंटी, निम्रत कौर, स्वरा भास्कर के साथ ही कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने किया रैम्प वॉकशीयर सन्सेशन
* सेक्सी लुक के लिए पेस्टल कलर के शीयर ड्रेसेज़ ट्राई करें.
* शीयर ड्रेसेज़ पर डेलिकेट डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी बहुत ख़ूबसूरत लगती है.
* गाउन, पलाज़ो, शर्ट, ड्रेस, साड़ी आदि पहन सकती हैं.
यह भी देखें: लॅक्मे फैशन वीक समर/रिज़ॉर्ट 2017 में दिखीं डिज़ाइनर साड़ियां शिमर एंड शाइन
* आपको किसी ख़ास फंक्शन में जाना है, लेकिन आप कलर को लेकर कन्फ्यूज़ हैं कि कौन-सा कलर पहनें, तो गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज़ जैसे शिमरी शेड्स पहन लें. ये कभी आउटडेटेड नहीं होते और गॉर्जियस लुक देते हैं.
* इवनिंग पार्टी के लिए गोल्ड, सिल्वर कलर का गाउन, ड्रेस या साड़ी बेस्ट ऑप्शन है.