
सामंथा रुथ प्रभु साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. अपने अभिनय के साथ बोल्ड स्टाइल और साहस भरे ़फैसले लेने के लिए जानी जाती हैं. आज उनके जन्मदिन पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक ने उन्हें ढेर सारी प्यार भरी बधाइयां दीं. वरुण धवन सामंथा के साथ ‘सिटाडेल: हनी बनी’ वेब सीरीज़ की शूटिंग के दरमियान उनके अभिनय के साथ-साथ काम के प्रति समर्पित भाव को देखकर बेहद प्रभावित हुए थे.

हैप्पी बर्थडे सामंथा इसी तरह रोशनी बिखेरती रहना और दुनिया को प्रेरित करती रहना... कहते हुए वरुण ने जन्मदिन की मुबारकबाद दी. इस पर रुथ ने भी प्यारे इमोजी के साथ शुक्रिया अदा किया.

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने भी सामंथा की ख़ूबसूरत तस्वीर के साथ प्यारा सा मैसेज लिखकर विश किया.

वरुण धवन ने सामंथा के साथ के अनुभव को शेयर करते हुए उनके जज़्बे को सलाम किया. दरअसल, वरुण के साथ शूटिंग करते समय एक बार तबीयत बिगड़ जाने पर वे बेहोश हो गई थीं. लेकिन उसके बावजूद उन्होंने कुछ समय बाद हौसला दिखाते हुए शूटिंग पूरी की. और एक बार तो शूट पर ऑक्सीजन लेने के बाद अपने शॉट्स पूरे किए. वे नहीं चाहती थीं कि उनकी वजह से प्रोड्यूसर और सभी का नुक़सान हो. उनकी बिगड़ती तबियत में सभी लोगों का साथ देने के लिए उन्होंने तहेदिल से हर किसी को धन्यवाद भी कहा. दिलचस्प तो यह भी रहा जब सामंथा ने कहा कि उन्हें सुकून मिला यह जानकर कि इस वेब सीरीज़ में वरुण के साथ डांस नहीं करना है. सिटाडेल में सामंथा ने जासूस का क़िरदार निभाया था, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए दुश्मनों का डटकर मुक़ाबला करती है. इसमें उन्होंने कई बेहतरीन स्टंट किए थे.

सामंथा ने अपने लाजवाब एक्टिंग से साउथ में ख़ूब नाम कमाया. एक्टिंग की जर्नी में वे ‘माया चेसावे’ मूवी में नागा चैतन्य के साथ काम करते हुए उनके क़रीब आईं. दोनों ने सात साल तक डेट करने के बाद 6 अक्टूबर 2017 में हिंदू व क्रिश्चियन रीति-रिवाज़ से शादी कर ली. लेकिन यह बंधन अधिक समय तक नहीं चला. साल 2021 में आपसी सहमति से यह कपल अलग हो गया. इसके बाद नागार्जुन अक्कीनेनी के लाड़ले नागा ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से विवाह कर लिया, जो काफ़ी सुर्ख़ियों में भी रहा था. सामंथा लंबे समय से मायोसाइटिस बीमारी से भी पीड़ित थीं. वरुण धवन के साथ राज डीके निर्देशित सिटाडेल: हनी बनी में उन्हें आख़री बार देखा गया. इसके बाद बीमारी के चलते वे अभिनय से दूर रहीं. धीरे-धीरे एक कबार फिर वे अपने काम और सोशल लाइफ में एक्टिव होती जा रही हैं. उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं!

Photo Courtesy: Social Media