साउथ की सेंसेशन श्रीलीला (Sreeleela) साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला ने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) के आइटम सॉन्ग 'किसिक' में अपने मूव्स से लोगों के दिलों में जगह बना ली है. श्रीलीला जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही हैं. वह कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ आशिकी फ्रेंचाइजी की फ़िल्म (Aashiqui franchise film) में नजर आएंगी. इसी बीच श्रीलीला अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने एक बार फिर कुछ ऐसा कर दिया है कि फैंस का दिल जीत लिया है.

दरअसल श्रीलीला ने अपने घर पर एक नन्हीं सी बच्ची को वेलकम (Sreeleela welcomes a new baby to her family) किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बच्ची की प्यारी सी झलक दिखाई है. उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बच्ची पर प्यार लुटाती दिख रही हैं. तस्वीरों में वो बच्ची के साथ क्यूट पोज़ देती नज़र आ रही हैं. पहली तस्वीर में श्रीलीला बच्ची के गाल पर किस करती दिख रही हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों कैमरे के सामने स्माइल पोज़ करते दे रही हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्रीलीला ने कैप्शन में लिखा, "घर में एक और नए सदस्य की एंट्री. सीधे दिल पर कब्ज़ा कर लिया है." इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट हार्ट की इमोजी भी शेयर की है. हालांकि श्रीलीला ने ये नहीं बताया है कि ये बच्ची कौन है. ये उनके परिवार की ही सदस्य है या फिर उन्होंने बच्ची गोद ली है.

बच्ची संग श्रीलीला की तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो रही हैं. फैंस एक्ट्रेस पर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं और कॉमेट सेक्शन में हार्ट इमोजी पोस्ट करके रिएक्शन दे रहे हैं. साथ ही लोग एक्ट्रेस और बच्ची दोनों के क्यूटनेस पर दिल हार रहे हैं.

बता दें कि श्रीलीला ने साल 2022 में दो दिव्यांग बच्चों गुरु और शोभिता को गोद लिया था. यह फैसला उन्होंने तब लिया जब वह एक अनाथालय के दौरे पर गई थीं. इसलिए इस बार भी फैंस अंदाज़ा लगा रहे हैं कि ऐक्ट्रेस ने बच्ची को गोद लिया होगा. सोशल मीडिया पर श्रीलीला के इस कदम की जमकर तारीफ होती है. इतनी कम उम्र में इतना बड़ा जिम्मा लेना एक साहसिक कदम है और फैंस उन्हें ‘रियल हीरो’ कहते हैं.
