बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया से मिली खबर के अनुसार - सलमान खान ने पहलगाम (Pahalgam) में हुई दिल दहला देने वाली आतंकी हमले (Terror Attack) की घटना के बाद यूके में अपने 'द बिग बॉलीवुड वन' (The Big Bollywood One) टूर स्थगित कर दिया है.

आज सुबह ही सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर मच अवेटेड यूके टूर के बारे में बड़ा निर्णय लिया है. एक्टर ने अपने यूके टूर को स्थगित कर दिया. बता दें कि ‘द बिग बॉलीवुड वन’ के तहत सलमान खान के 4 मई और 5 मई को यूके में शो होने वाले थे. लेकिन पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के कारण एक्टर ने अपने इस टूर को स्थगित करने का फैसला लिया है.

इस अपडेट को सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी. साथ ही एक्टर ने कहा कि उनके लिए ये फैसला लेना बहुत मुश्किल था लेकिन इस दुख की घड़ी में रुकना ही ठीक है. जल्द ही शो की नई डेट्स का ऐलान किया जाएगा.

पोस्ट को शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, ‘हाल ही में कश्मीर में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर और दुख के साथ हमने 4 मई और 5 मई को मैनचेस्टर और लंदन में होने वाले 'द बॉलीवुड बिग वन' शो को पोस्टपोन करने का ये कठिन फैसला किया है.

हम समझ सकते हैं कि हमारे फैंस इन शोज का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमें लगता है कि दुख की इस घड़ी में रुकना ही सही है. किसी भी तरह की असुविधा के लिए हम आपसे ईमानदारी से माफी मांगते हैं. आपकी समझ और समर्थन की दिल से प्रशंसा करते हैं. शो की नए डेट्स का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद सलमान खान से पहले अरिजीत सिंह ने 27 अप्रैल को चेन्नई में होनेवाले अपने कॉन्सर्ट को और श्रेया घोषाल ने सूरत में होने वाले कॉन्सर्ट को कैंसल किया.