धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित के हसबैंड डॉक्टर श्रीराम नेने (Madhuri Dixit's husband Dr Sriram Nene) ने एक चैट शो के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ( Virat Kohli And Anushka Sharma) के बारे में बात की. डॉ नेने ने इस बात का खुलासा कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने दोनों बच्चों के साथ लंदन क्यों शिफ्ट हो गए.

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के पति डॉक्टर श्रीराम नेने अपना हेल्थ और वेलनेस यूट्यूब चैनल चलाते हैं. इसी बीच डॉ नेने रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में पहुंचे. जहां पर उन्होंने विराट और अनुष्का के बच्चों सहित लंदन शिफ्ट होने की वजह का खुलासा किया.

माधुरी दीक्षित के हसबैंड डॉ नेने ने कहा- मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है. हम दोनों उनसे कई बार मिल चुके हैं. वे दोनों अच्छे इंसान हैं. एक दिन हमारी बार अनुष्का से हुई थी. अनुष्का बहुत दिलचस्प इंसान है.

उन्होंने बताया था कि वे लंदन जाने के बारे में सोच रहे थे क्योंकि वे यहां (भारत) अपनी सफलता का मजा नहीं ले पा रहे थे. उसे सेलिबेट नहीं कर पा रहे थे. हम उनकी इस परेशानी को समझ सकते हैं. क्योंकि वे लोग यहां पर जो कुछ भी करते हैं वह मीडिया और पब्लिक का ध्यान उनकी तरफ रहता है.

डॉ नेने ने ये भी बताया- मैं सबके साथ मिक्स हो जाता हूं. मैं बिंदास किस्म का हूं. लेकिन कई बार यह चैलेंजिंग हो जाता है. फैंस के साथ हमेशा सेल्फी मोमेंट होता है. यह गलत नहीं है. लेकिन कई बार यह दखलंदाजी लगने लगता है.

जब आप डिनर या लंच पर होते हैं तब आपको सबके सामने विनम्र बनना पड़ता है. मेरी पत्नी के साथ भी ये इश्यू है. लेकिन अनुष्का और विराट बहुत प्यारे लोग हैं और वे अपने बच्चों वामिका और अकाय की परवरिश नॉर्मल तरीके से करना चाहते हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि डॉक्टर नेने से पहले विराट के बचपन के कोच राजुकमार शर्मा ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के लंदन शिफ्ट होने पर बात की है.