सीआईडी 2 में ACP प्रद्युम्न (ACP Pradyuman) की जगह रिप्लेस किए जाने पर टीवी एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan ) बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. और अब जाकर एक्टर ने अपनी चुप्पी तोडते हुए कहा कि उन्होंने कभी ये उम्मीद नहीं की थी उनके इस किरदार को इतनी ट्रोलिंग (Trolling) का सामना करना पड़ेगा.

सीआईडी के दूसरे सीजन में शिवाजी साटम की जगह पार्थ समथान एपीसी प्रद्युम्न का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन दर्शकों को उनका स्टाइल बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है. जिसकी वजह से एक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है.

इंडिया फोरम से बात करते हुए पार्थ समथान ने कहा - सच कहूं तो मैंने ऐसी कभी उम्मीद नहीं की थी. इस तरह से मुझे ट्रोल किया जाएगा. मैं समझता हूं कि ये ट्रोलिंग कहा से आई है. लोगों को बता दूं कि मैं भी शिवाजी सर का बहुत बड़ा फैन हूं. अगर मैं दर्शकों की जगह होता तो अपने फेवरेट रोल में किसी दूसरे को देखकर मुझे भी वही फीलिंग आती, जो उन्हें आ रही है.

एक्टर ने ये भी कहा- इस शो में उन्हें एक पर्पज से लाया गया थे. जिसके बारे में दर्शकों को स्टोरी लाइन के जरिए पता चल जाएगा. लेकिन इस समय आयुष्मान का दूसरे ऑफिसर्स के साथ की बॉन्ड नहीं है.

उनके बीच के टेंशन सामने आएगा. किसी भी लीजेंड को रिप्लेस करना आसान नहीं होता है. मैं यहां कुछ नया करने नहीं आया हूं बल्कि एसीपी की लीगेसी को आगे बढ़ाने आया हूं.