Close

‘रणबीर बाप बहुत अच्छा है’: आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने की जीजू रणबीर की तारीफ, आलिया के लिए कहा: मेरी बहन पूजा के सामने वो ‘पानी कम चाय’ है (Ranbir Kapoor is a ‘great father’, Alia Bhatt’s half-brother Rahul Bhatt praises Jiju, Says Alia Bhatt is ‘paani kam chai’ in front of my real sister Pooja Bhatt)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के सौतेले भाई राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं. वो फिटनेस कोच हैं और फिल्मी गपशप में भी कभी शामिल नहीं होते. राहुल भट्ट ज़्यादातर प्राइवेट लाइफ जीना पसंद करते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने सौतेली बहन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और जीजू रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से लेकर अपनी बहन पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के बारे में भी बात की. उन्होंने कुछ ऐसी भी बातें बोल दी हैं जिसे सुनकर लोग शॉक्ड हैं. उनका ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इंटरव्यू में जहां राहुल भट्ट ने अपने जीजा व एक्टर रणबीर कपूर की तारीफों (Alia Bhatt's step brother praises Ranbir Kapoor) के पुल बांधे, वहीं बहन आलिया की तुलना पूजा भट्ट से कर दी और पूजा को बेहतर एक्टर बताया. राहुल से जब रणबीर कपूर की फ़िल्म एनिमल को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि रणबीर के साथ उनकी कई मुद्दों पर बातचीत होती रहती है. फिल्मों के अलावा दोनों फिटनेस पर भी बातें करते हैं. लेकिन वो दो वजहों से उन्हें सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं. राहुल ने कहा, "रणबीर कपूर बाप बहुत अच्छा है. मैं उसकी रिस्पेक्ट करता हूँ. अपनी बच्ची से बहुत प्यार करता है और मेरे लिए इससे ज़्यादा कोई चीज़ मायने नहीं रखती. मुझे उसकी एक्टिंग समझ नहीं आती, कौन एनिमल है, कौन एक्टर है, कौन कपूर है, ये सब एक जैसा लगता है. लेकिन वो मेरी सौतेली बहन का ख्याल रखता है, उसकी इज़्ज़त करता है. वो अपनी बेटी से भी बहुत प्यार करता है, मेरे लिए यही काफी है. नाम, शोहरत, फिल्में – ये सब आते-जाते रहते हैं, लेकिन पिता का किरदार अहम होता है."

इंटरव्यू के दौरान, जब राहुल भट्ट से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि भट्ट परिवार की विरासत को आलिया भट्ट आगे ले जा रही हैं, तो राहुल ने बहुत शॉकिंग रिप्लाई दिया. उन्होंने कहा, "अगर आप मुझसे पूछें, तो मेरी नजर में आलिया मेरी सगी बहन पूजा भट्ट की आधी भी नहीं है – न टैलेंट में, न लुक्स में, न अट्रैक्शन में. पूजा के सामने वो बस 'पानी कम चाय' है. अगर आप पूछेंगे कि हम सभी भाई बहनों में सबसे ज़्यादा टैलेंटेड और मोरलिस्टिक कौन है तो मैं कहूंगा मेरी बहन पूजा भट्ट." राहुल भट्ट ने कहा कि उनकी सगी बहन पूजा ही भट्ट फैमिली की लीगेसी को आगे बढ़ाएगी." 

राहुल भट्ट का ये इंटरव्यू अब खूब वायरल हो रहा है और यूज़र्स इस पर तरह तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. 

बता दें कि महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने 1970 में किरण भट्ट से शादी की थी, जिनसे दो बच्चे राहुल भट्ट और पूजा भट्ट हुए. इसके बाद उन्होंने 1986 में दूसरी शादी सोनी राज़दान (Soni Razdan) से की. इस शादी से उनकी दो बेटियां आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हुईं. सोनी राज़दान से शादी करने के लिए महेश भट्ट ने इस्लाम कबूल कर लिया था, ताकि उन्हें पहली पत्नी से तलाक न लेना पड़े. फिजिकल ट्रेनर होने के अलावा, राहुल को रियलिटी शो बिग बॉस 4 में एक प्रतियोगी के रूप में जाना जाता है, जिसका पहला सीजन सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया था.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/