कश्मीर घूमने गए टीवी के सेलिब्रिटी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim and Dipika Kakar) ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam terror attack)के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वे सही सलामत हैं. लेकिन फैंस सेलेब्स कपल की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहे जाने खूबसूरत पहलगाम में बीते कल दोपहर को कुछ आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 28 पर्यटकों की मृत्यु हो गई और लगभग 17 लोग घायल हो गए. दिल दहला देने वाली इस अमानवीय घटना से देश क्षोभ में है. आक्रोश से भरे बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम आदमी इस अमानवीय घटना की कड़ी निंदा कर सरकार से न्याय की मांग कर रहा है.

बता दें कि पिछले दिनों टीवी के सेलिब्रिटी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने बेटे रूहान के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने के लिए गए थे. कपल ने सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है. फैंस उन पर ढेर सारा प्यार भी लुटाया है. लेकिन पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद कपल के फैंस को उनकी चिंता होने लगी. फैंस अपने फेवरेट कपल की सलामती के लिए दुआ करने लगे. आतंकी हमले की घटना के कुछ घंटों बाद एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में एक्टर ने बताया कि वे सब ठीक हैं.

जहां तक सलामती की बात है, फैंस ये जानकर काफी राहत महसूस कर रहे हैं. लेकिन अपनी इस पोस्ट की वजह से शोएब फैंस की जमकर नाराजगी झेल रहे हैं.

बीते कल इब्राहिम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर, जिसमें उन्होंने लिखा- हाय फ्रेंड्स, आप सभी हमारी सलामती को लेकर परेशान हैं... तो बता दूं कि हम सब सुरक्षित हैं ठीक हैं. आज सुबह ही हम कश्मीर से निकल गए... और हम सुरक्षित तरीके से दिल्ली पहुँच गए... आप सभी के कंसर्न के लिए धन्यवाद.. नया व्लॉग जल्द ही आ रहा है.

पोस्ट में लिखी अंतिम लाइन ने 'नए व्लॉग जल्द ही आ रहा है' ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया. क्योंकि चंद घंटों पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शोएब और दीपिका का अपने व्लॉग प्रमोशन का ये समय नेटिज़ेंस को सही नहीं लगा.

कुछ ही मिनटों में शोएब की ये पोस्ट वायरल हो गई, बस फिर क्या था. लोगों का गुस्सा फूट पड़ा शोएब पर. कपल की कड़ी आलोचना करते हुए एक यूजर ने लिखा - देश एक बड़ी त्रासदी का शोक मना रहा है और ये लोग यह कहने में बिजी हैं कि वे सुरक्षित हैं और एक नया व्लॉग बना रहे हैं.

दूसरे यूजर ने लिखा - इतना सब होने के बाद वह अभी भी व्लॉग के जल्द आने की बात कर रहा है, क्या वह पागल है या क्या.तीसरे ने लिखा - अपने स्टेटस में शोएब ने मेंशन किया है जल्द ही एक नया व्लॉग , सीरियसली, मुझे दुख है कि आपको उन लोगों की कोई चिंता नहीं है जो मर चुके हैं. कोविड के बाद से मैं आप लोगों को फॉलो कर रहा था लेकिन आपका ऐसा रिएक्शन देख मैं बहुत निराश हुआ.

चौथे यूजर ने लिखा है - शर्म आती है आप जैसे लोगों पर, जो कभी भी पैसे से ऊपर उठकर मानवता के लिए नहीं बोल सकते!! देश की कीमत पर भी पैसा कमाओ! वैसे भी तुम पहले ही कह चुके हो कि सैनिकों का किरदार निभाने के लिए और पड़ोसियों को खुश करने के लिए कि पापी पेट के लिए करना पड़ता है! शर्म करो !