श्रद्धा आर्या टीवी शो कुमकुम भाग्य में प्रीता (Kundali Bhagya’s Preeta Aka Shraddha Arya) का किरदार निभाकर घर घर में पॉपुलर हुई और लाखों लोगों का दिल जीता. करियर के पीक पर श्रद्धा ने नेवी ऑफिसर राहुल नागल (Rahul Nagal)के संग शादी रचा ली. इसके बाद उन्होंने पिछले साल 29 नवंबर को ट्विन बेबीज़ को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने शौर्य (Shaurya) और सिया (Siya) रखा है. प्रेग्नेंसी के दौरान ही उन्होंने शो से ब्रेक ले लिया था और फिलहाल पूरी तरह मदरहुड एंजॉय कर रही हैं.

श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) के बच्चे अब 5 महीने के हो गए हैं और पहली बार वो अपने जुड़वां बच्चों और पति संग वेकेशन (Shraddha Arya enjoys vacation with her twins) पर निकली हैं, जहां से उन्होंने कुछ बेहद क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फैंस इन तस्वीरों को देखकर खुश हो गए हैं और उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर वेकेशन की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वो फैमिली संग फुल ऑन मस्ती करती दिख रही हैं. चूंकि बच्चों के साथ एक्ट्रेस का ये पहला वेकेशन है तो श्रद्धा ने हर मोमेंट को ब्यूटीफुली कैप्चर किया है. कभी वो बच्चों के साथ पूल में चिल करती दिख रही हैं तो कभी पति व बच्चों के साथ वेकेशन एंजॉय करती दिख रही हैं.

श्रद्धा ने बच्चों की झलक तो दिखाई है, लेकिन उनका फेस अभी रिवील नहीं किया है. उन्होंने उनके पैरों को कैमरे में कैप्चर किया है जिसे उन्होंने अपनी पोस्ट में शेयर भी किया है. इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपल अपने बच्चों के साथ कितने खुश हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा आर्या जल्द ही टीवी पर वापसी कर सकती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा आर्या 'कुमकुम भाग्य' के साथ टीवी पर लौटेंगी. इस बात की पुष्टि खुद श्रद्धा आर्या ने की है.
