भाबी जी घर पर हैं फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Bhabhi Ji Ghar Par Hain actor Shubhangi Atre) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके एक्स हसबैंड पीयूष पूरे (Piyush Poorey) का निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से हर कोई शॉक में है और शुभांगी को हिम्मत बंधा रहा है. अभी ढाई महीने पहले ही दोनों का तलाक हुआ था.

शुभांगी अत्रे के एक्स-हस्बैंड पियूष पूरे (Shubhangi Atre's ex-husband dies) पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्हें डायबिटीज था और वो लिवर की तकलीफ से जूझ रहे थे. उन्हें सिरोसिस थे. तकलीफ बढ़ने के बाद कुछ दिनों पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पांच दिन पहले यानी शनिवार, 19 अप्रैल को उनका निधन हो गया. हालांकि उनके निधन की न्यूज मीडिया को अब मिली है.

शुभांगी को इस दुखद खबर की जानकारी दे दी गई थी. उनकी बेटी आशी को भी इस बारे में बताया गया. बताया जा रहा है कि इस खबर से शुभांगी अंदर से बेहद टूट चुकी हैं और उन्होंने मीडिया से प्राइवेसी की रिक्वेस्ट की है. हालांकि एक्स हसबैंड की मौत के अगले दिन ही उन्होंने भाबी जी घर पर हैं कि शूटिंग रेज्यूम कर ली थी.

शुभांगी और पियूष ने 2003 में शादी की थी. दोनों करीब 22 साल साथ रहे. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम आशी है. लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच तनाव चल रहा था, जिसके बाद कपल ने तलाक लेने का फैसला किया. इसी साल 5 फरवरी को उनका तलाक हो गया था और अब तलाक के दो महीने बाद ही पीयूष का निधन हो गया. पियूष मार्केटिंग प्रोफेशनल थे. करीबी सूत्रों से पता चला है कि तलाक के बाद से ही दोनों में कोई बातचीत नहीं हुई थी. तलाक के बाद से ही पीयूष काफी तनाव में थे.

हाल ही में शुभांगी ने एक इंटरव्यू में तलाक के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, “तलाक का फैसला लेना बहुत पेनफुल था. मैंने इस रिश्ते में दिल से इन्वेस्ट किया था. पीयूष और मैंने इस शादी को बचाने की हर संभव कोशिश की है, लेकिन हम आपसी दूरियों को मिटा नहीं पा रहे थे, इसलिए हमने एक दूसरे को स्पेस देकर अपने-अपने करियर और जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया. अब जब मैं इस रिश्ते से बाहर आ गई हूं, तो जैसे कोई बड़ा बोझ उतर गया हो. अब मेरा फोकस मेरी बेटी पर है और मैं उसे खुश और सुरक्षित माहौल देना चाहती हूं."
