Close

पहले कहा ‘ब्राह्मण पर मैं मूतूंगा’, हुआ बवाल तो सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप ने मांगी माफी, लिखा- मुझे जितना भी बोलना है, बोलें, लेकिन परिवार को बख्श दें (Anurag Kashyap first makes provocative remark on Brahmins ‘I will urinate on Brahmins’ Now apologises, Says: Abuse me, please spare my family)

अनंत महादेवन की जीवनी पर आधारित फिल्म 'फुले' (Phule controversy) ) इन दिनों सुर्खियों में है. इस फ़िल्म को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी और भी तब बढ़ गई जब फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की इस विवाद में एंट्री हो गई. अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर ऐसी बातें लिख दीं कि बवाल मच गया और उन्हें व उनकी फैमिली को सरेआम गालियां दी जाने लगीं. आखिर बवाल बढ़ता देख उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर माफी (Anurag Kashyap apologises for Brahmin remark) मांग ली, लेकिन साथ ही उन्होंने अपनी बात भी रखी.

दरअसल फिल्म की रिलीज में हो रही देरी और आलोचनाओं से नाराज़ अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए और ब्राह्मण समुदाय और सेंसर बोर्ड पर निशाना साधा. जातिवाद के मुद्दे पर कश्यप ने सवाल उठाए और सेंसरशिप पर नाराजगी जताई, जिससे पूरा दिन सोशल मीडिया इस मुद्दे को लेकर गरमाया रहा. 

अनुराग कश्यप ने पहले अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म के विवाद से जुड़े कई कई पोस्ट शेयर किए. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'धड़क 2 की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने बोला, मोदी जी ने इंडिया में जातिवाद खत्म कर दिया गया है. उसी आधार पर संतोष भी भारत में रिलीज नहीं हुई. अब ब्राह्मण को दिक्कत है फुले से. भैया, जब जातिवाद है ही नहीं है तो काहे का ब्राह्मण. कौन हो आप. आपकी क्यों सुलग रही है. जब जातिवाद नहीं था तो ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई क्यों थे. या तो आपका ब्राह्मण समाज यहां नहीं है क्योंकि मोदी जिनके हिसाब से भारत में जातिवाद नहीं है. या सब लोग मिल के सबको बेवकूफ बना रहे हैं. भाई मिलकर फैसला कर लो. भारत में जातिवाद है या नहीं. लोग बेवकूफ नहीं हैं." 

कश्यप के इस पोस्ट पर एक यूजर को गुस्से भरा जवाब दे दिया. यूजर ने लिखा, "ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं, जितना तुम्हारी उनसे सुलगती उतना तुम्हारी सुलगाएंगे." इस यूजर को रिप्लाई करते हुए अनुराग कश्यप ने लिख दिया, 'ब्राह्मण पे मैं मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम?" उनके इस कॉमेंट पर बवाल मच गया. लोग भड़क गए और उन्हें आड़े हाथों लेने लगे, जिसके बाद देर शाम अनुराग कश्यप ने एक पोस्ट लिखकर माफी मांग ली और लिखा कि मुझे आप लोगों को जितना भी बोलना है, बोलें, लेकिन परिवार को बख्श दें. 

कश्यप ने लिखा, "मैं माफी मांगता हूं. पर ये मैं अपनी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक लाइन के लिए मांग रहा हूं, जिसको गलत तरह से लिया गया. और नफरत फैलाई गई. कोई भी एक्शन या स्पीच आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और जानने वालों से ज्यादा नहीं. उन्हें रेप की धमकी मिल रही है. जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जो खुद को संस्कारी कहते हैं, वो लोग ये सब कर रहे हैं. तो कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और न लूंगा, लेकिन मुझे जो गाली देनी है दो. मेरे परिवार ने न कुछ कहा है और न कहता है. इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो ये मेरी माफी है. ब्राह्मण लोग, औरतों को बख्श दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ मनुवाद में नहीं है. आप कौन से ब्राह्मण हो तय कर लो. बाकी मेरी तरफ से माफी."

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/