
समर हो या विंटर हर सीज़न में आपके स्टाइल और लुक में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए, इसलिए हम लाए हैं इस समर सीज़न के कूल फैशन ट्रेंड्स, इनको फॉलो करें और ट्रेंडी बनें.
* मिनी ड्रेसेज़ पहनने का ये बेस्ट मौसम है. अगर आप मिनी ड्रेसेज़ की शौकीन हैं तो मिनी स्कर्ट, हॉट पैंट्स, प्ले सूट, शॉर्टस आदि पहन सकती हैं.
* कैज़ुअल स्पोर्ट्स वेयर इन होंगे. कलरफुल क्यूट स्पोर्ट्स वेयर ट्राय करें.
* इसी तरह स्ट्रैपलेस ड्रेस भी ट्रेंड में होंगी, जो आपको स्टाइलिश लुक देंगी.
* शीयर ड्रेसेज़ इन रहेंगी. ये समर में काफ़ी कंफर्टेबल होती हैं.
* पोलो ड्रेसेज़ के अलावा इस सीज़न पोलो शर्ट्स भी इन होंगी.
* फ्लेयर्ड़ पैंट्स भी इस सीज़न के हॉट फेवरेट होंगी.
* चेक्स भी अपनी जगह बनाएंगे. हालांकि ये कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते, लेकिन इस सीज़न ज़्यादा नज़र आएंगे.
* फ्रिंजेज़ काफ़ी फैशन में रहनेवाले हैं.
* इसी तरह ड्रेपिंग भी इन है.
* जहां एक तरफ़ कूल स्पोर्टी लुक फैशन में रहेगा, वहीं सोफिस्टिकेटेड लुक भी ट्रेंड में होगा. एक तरह से कह सकते हैं कि दोनों का फ्यूज़न होगा इस सीज़न का ट्रेंड.
* समर में लूज़ स्टाइल के कपड़े पहनें. बहुत ज़्यादा टाइट और फिटेड आउटफिट्स न पहनें.
* फ्यूज़न वेयर का ट्रेंड बना रहेगा.
* ट्रेडिशनल आउटफिट्स में आपको ज़रदोज़ी, चिकनकारी, मिरर वर्क और सीक्वेंस का टच मिलेगा. इसके अलवा एम्ब्रॉयडरी तो हॉट फेवरेट है ही.
* बोल्ड प्रिंट्स और पैटर्न्स भी ट्रेंड में होंगे.
* समर के लिए बेस्ट फैब्रिक है कॉटन.
* इस सीज़न ऑर्गेनिक कॉटन, खादी और बैम्बू सिल्क काफ़ी ट्रेंड में रहेंगे.
* लाइट फैब्रिक पर एम्ब्रॉयडरी और ब्लॉक प्रिंट्स भी ट्रेंड में होंगे.
* आप कॉटन कुर्तीज़, साड़ी, शर्ट, टी-शर्ट आदि पहन सकती हैं.
* ट्रेडिशनल वेयर में शीयर फैब्रिक्स जैसे लिनेन, टिश्यू सिल्क और ऑर्गेंज़ा ट्रेंड में रहेंगे.
* को ऑर्ड सेट्स ट्रेंड में रहेंगे, इसमें एक ट्विस्ट भी ऐड होगा, जिसमें मैचिंग मिनी शॉर्ट्स अपनी जगह बनाएंगे. टॉप और शॉर्ट्स एक ही कलर या प्रिंट्स के होंगे.
* समर में लूज़ पजामा और ओवरसाइज़्ड टी-शर्ट का ट्रेंड भी काफ़ी पॉप्युलर रहता है, क्योंकि ये काफ़ी कंफर्टेबल होता है.
* जॉगर्स भी कूल लुक देते हैं. ये भी फैशन में रहेंगे, साथ ही कार्गो पॉकेट्स का ट्रेंड काफ़ी हॉट होगा.
* एसीमेट्रिकल ड्रेसेज़ और टॉप्स भी हॉट ट्रेंड होगा.
कलर ट्रेंड्स
- बात कलर ट्रेंड की करें तो यलो, सैफरन और एक्वा ब्लू कलर्स इस सीज़न में ट्रेंड में रहेंगे.
- वैसे तो वाइट समर का बेस्ट कलर माना जाता है और ये कभी भी आउट ऑफ फैशन भी नहीं होता. ये कूल क्लासी लुक भी देता है.
- पेस्टल कलर्स में पिंक इन होगा, इसके अलावा बेज, ब्लू आदि भी ट्रेंड में होंगे.
- ऑरेंज और पीच भी इस समर में हॉट रहेंगे.
- पिस्ता ग्रीन आपके लुक में एक नई फ्रेशनेस ऐड करेगा.
- पेस्टल के अलावा बोल्ड ज्वेल्ड कलर्स भी ट्रेंड में रहेंगे, जैसे- रूबी रेड, एमराल्ड ग्रीन, इलेक्ट्रिक कलर्स आदि.
यह भी पढ़ें: ब्राइडल ट्रेंड्स: अपने वेडिंग डे को ऐसे बनाएं स्पेशल (Bridal Trends: Make Your Wedding Day Special)
एक्सेसरी ट्रेंड्स
- स्टेटमेंट ज्वेलरी, बेल्ट्स और सनग्लासेस इन होंगे.
- बोल्ड चेंस, हेड स्कार्फ, कैप्स भी फैशन में होंगे. वैसे भी हैट्स, स्कार्फ और सनग्लासेस तो समर मस्ट हैव हैं. बाहर जाते समय ये आपको प्रोटेक्ट भी करते हैं.
- सनग्लासेस में कैट आई, बोल्ड और बड़े फ्रेम्स ट्रेंड में होंगे.
* हैंड बैग्स में बड़े और छोटे दोनों ही बैग्स इन होंगे, लेकिन उनको आप अपने आउटफिट्स और ओकेज़न के हिसाब से पर्सनलाइज़्ड करें.
* फुटवेयर में फ्लैट्स इन होंगे, क्योंकि स्टाइल से ज़्यादा कंफर्ट पर ज़ोर ज़्यादा रहेगा.
ट्रेंड या कंफर्ट?
ट्रेंड को फॉलो करना अच्छी बात है, लेकिन बात जब कंफर्ट की आए तो आपको अपनी सुविधा के अनुसार चीज़ें फॉलो करनी चाहिए.
- स्किन फ्रेंडली ज्वेलरी और आउटफिट्स पहनें.
- समर में बहुत ज़्यादा फिटेड आउटफिट्स पहनने से बचें.
- कॉटन पैंट्स या लूज़ जॉगर्स ट्राय करें.
- सिल्क और लेदर आउटफिट्स अवॉइड करें.
- हैवी ज्वेलरी, हैवी फैब्रिक, हैवी एम्ब्रॉयडरी को अवॉइड करें.
- हाई हील्स या क्लोज़्ड शूज़, लेदर शूज़ अवॉइड करें.
- हैवी मेकअप न करें और हेयर स्टाइल सिंपल रखें.
यह भी पढ़ें: शॉर्ट हाइट वाले ना करें ये फैशन मिस्टेक्स (Short Height People Should Not Make These Fashion Mistakes)
वॉर्डरोब एसेंशियल्स
- कुछ ट्रेंड्स हमेशा इन रहते हैं, इसलिए इनको अपने वॉर्डरोब में हमेशा रखें.
- एलबीडी- लिटिल ब्लैक ड्रेस पहनें, क्योंकि ये कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती.
- इसी तरह पोल्का डॉट्स भी हमेशा कूल ट्रेंड माना जाता है.
- डेनिम हर सीज़न में इन रहता है. डेनिम शॉर्ट्स, स्कर्ट, ड्रेस या फ्लेयर्ड पैंट्स- इनमें से समर में कुछ भी पहना जा सकता है.
- स्टेटमेंट रिस्ट वॉच आपको एलीगेंट लुक देती है.
- स्टेटमेंट बैल्टस, बोल्ड बकल के साथ.
- समर फ्रेंडली शिफॉन और कॉटन साड़ी.
- बेसिक टी-शर्ट्स डिफरेंट कलर्स में.
- वाइट कॉटन शर्ट और कॉटन पैंट.
- स्लिप ऑन्स.
- गीता शर्मा
