
अभिनेत्री सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान के घर गूंज उठी किलकारियां. जी हां, दोनों प्यारे से बच्चे के माता-पिता बन गए हैं. सागरिका ने क्यूट बेबी बॉय को जन्म दिया और बेटे का प्यारा सा नाम रखा फतेह सिंह. दोनों को ढेर सारी बधाइयां और मुबारकबाद!

सागरिका-ज़हीर ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे के साथ की दो सुंदर सी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा- “प्यार, कतज्ञता और ईश्वरीय आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बच्चे फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं.”

तमाम हस्तियां, खेल की दुनिया और बॉलीवुड पर्सनैलिटी ने कपल्स को बधाइयां दीं.
राजघराने से संबंध रखनेवाली सागरिका नेशनल लेवल की हॉकी की खिलाड़ी रही हैं. दरअसल, सागरिका के पिता कागल के राजपरिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनकी दादी इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर की तीसरी पुत्री हैं. मॉडलिंग और फिल्में करने के साथ-साथ टीवी शो ख़तरों के खिलाड़ी में उनका दमदार प्रदर्शन रहा था. हिंदी के अलावा मराठी और पंजाबी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया.

‘चक दे इंडिया’, हॉकी के खेल पर आधारित बेहतरीन फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके लिए उन्हें बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था.
यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह- आज मैं जहां भी हूं, इन सबकी वजह से हूं… (Ranveer Singh- Aaj main Jahan bhi hoon, in sabki vajah se hoon…)
ज़हीर खान भारतीय क्रिकेट के लाजवाब सफल गेंदबाज रहे हैं. अब भी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर के रूप में जुड़े हुए हैं.

उन्हें सागरिका से पहली नज़र में ही प्यार हो गया था. दोनों ने 23 नवंबर, 2017 में कोर्ट मैरिज की थी.

ज़हीर-सागरिका अभिभावक बनकर अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं, दोनों को मेरी सहेली की ओर से शुभकामनाएं!

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.