सोशल मीडिया पर राधिका मदान (Radhikka Madan) की तस्वीर वायरल हो रही है, इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे राधिका ने प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) कराई हो. और अब राधिका मदान ने अपनी प्लास्टिक सर्जरी करवाने की अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राधिका मदान की एआई-जनरेटेड फोटोज है. एआई-जनरेटेड फोटो होने के कारण एक्ट्रेस के लुक्स और फीचर्स में आए चेंजेस के कारण नेटिजेंस ये अटकलें लगा रहे हैं कि शायद एक्ट्रेस ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है.

असल में बात यह है कि एक इवेंट में शामिल होने के लिए गई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थी. लेकिन जब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हुआ तो नेटिजेंस का ध्यान गया उनके बदले हुए लुक पर. यह वीडियो के कैप्शन में लिखा था- 'कलर्स के फेमस शो की इशानी याद है? इतनी कॉस्मेटिक सर्जरी के बाद अब राधिका मदान को पहचानना मुश्किल हो गया है.

यूजर्स राधिका मदान की तुलना मौनी रॉय से करने लगे. कई यूजर्स का कहना था कि राधिका ने वाकई मौनी रॉय से प्रेरणा ली है, ‘नया चेहरा, नई वाइब. यूजर्स सोचने लगे कि क्या असल में एक्ट्रेस ने सर्जरी कराई है.

और अब राधिका ने नेटिजेंस के कमेंट्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. इस अफवाहों पर एक्ट्रेस ने फनी अंदाज में नेटिजेंस को करारा जवाब दिया है. राधिका ने कमेंट सेक्शन में लिखा है - बस इतनी ही आइब्रो ऊपर की है एआई का इस्तेमाल करके? और कर लो यार... ये तो फिर भी नेचुरल लग रहा है!

कुछ महीनों पहले मीडिया से बात करते हुए राधिका ने कहा था- लोग अक्सर कहते थे कि मेरा जबड़ा टेढ़ा है. ये सवाल भी पूछा कि वह भविष्य में कॉस्मेटिक इंजेक्शन्स लेंगी या नहीं. उस समय मेरा ध्यान ऐसी बातों की तरफ नहीं गया था.