बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. कपल ही नहीं, उनकी बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) भी अपनी क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कपल की शादी को कल यानी 14 अप्रैल को तीन साल पूरे हो गए और इस ओकजन को भी उन्होंने खास अंदाज़ में सेलिब्रेट (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor's Third Wedding Anniversary) किया.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने कल अपनी शादी के तीन साल पूरे होने का जश्न मनाया. रणबीर-आलिया 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे. थर्ड वेडिंग एनिवर्सरी पर कपल को हर तरफ से बधाइयां मिल रही थीं, लेकिन फैंस को इंतज़ार था कपल की ओर से सेलिब्रेशन की तस्वीरों का. और देर शाम आलिया ने फैंस की ये ख्वाहिश पूरी भी कर दी. आलिया ने इंस्टाग्राम हैंडल पर रणबीर के साथ एक बेहद प्यारी सी तस्वीर (Alia Bhatt Shares Special On Third Wedding Anniversary) शेयर की है. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर आते ही सबका दिल जीत लिया है. फैंस और यूज़र्स इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

आलिया ने इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ जो अनसीनतस्वीर शेयर की है, वो निजी पल की लग रही है, जिसमें दोनों समुद्र किनारे ट्रॉपिकल वेकेशन का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. तस्वीर में सनसेट की रोशनी में आलिया रणबीर के कंधे पर प्यार से सिर टिकाए हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि रणबीर क्लोज-अप सेल्फी क्लिक कर रहे हैं.

ये तस्वीर तो स्पेशल है ही, लेकिन इस पोस्ट के साथ आलिया ने जो कैप्शन लिखा है, वो सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच रहा है. रणबीर संग अपनी ये प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा- "होम, ऑलवेज. #Happy3."

आलिया की इस पोस्ट पर उनकी सासू मां नीतू कपूर ने रिएक्ट किया और कमेंट में रेड हार्ट इमोजी भेजा, वहीं रणबीर की बहन करीना कपूर खान ने कमेंट सेक्शन में 'द बेस्ट पीप्स' लिखकर मलदो रेड हार्ट वाले इमोजी भी बनाए. फैंस भी आलिया की इस पोस्ट पर प्यार बरसा रहे हैं और कपल को एनीवर्सरी की बधाई दे रहे हैं.
