कुछ दिन पहले निशा रावल और उनके 7 वर्षीय बेटे कविश (Nisha Rawal And Her 7 Year Old Son Kavish) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो को देखने के बाद लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करने लगे.

पिछले दिनों टीवी एक्ट्रेस निशा रावल और उनके बेटे कविश सारा आरफीन की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे. मां बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

जब निशा रावल अपने नन्हे बेटे कविश के साथ पेपराजी को पोज दे रही थीं, तभी नन्हे कविश ने अपनी मस्ती करते हुए अपनी मां के चेस्ट पर किस किया. नन्हे कविश का ये मोमेंट पेपराजी के कैमरे में कैद हो गया.

पपराजी अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजेंस निशा रावल को बुरी तरह से ट्रोल करने लगे. कमेंट बॉक्स में गंदे गंदे कमेंट्स कर उन पर निशाना साधने लगे.

हाल ही में मुंबई में हुए बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में पहुंची निशा रावल से जब उनके और उनके बेटे के इस वीडियो के बारे में सवाल पूछा गया तो एक्ट्रेस बुरी तरह से भड़क उठी.

गुस्से से भरी निशा रावल बोली - शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो कि मां बेटे के रिलेशनशिप को उस नजरिए से देखते हैं. ये खोट उनके मन में है. इसलिए कोई कमेंट्स नहीं है. उस बारे में मैं क्या ही बोल सकती हूं.
