बीती शाम को सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) की एक पोस्ट वायरल हो रही थी. जिसमें सिंगर ने अपने भाई सोनू कक्कड़ (Bhai Tony Kakkar) और बहन नहीं कक्कड़ (सिस्टर Neha Kakkar) से सारे रिश्ते तोड़ने की घोषणा की है. पोस्ट के वायरल होते ही इंटरनेट पर खलबली मच गई, लेकिन बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया.

सिंगर नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और सोनू कक्कड़ गायकी की दुनिया में बड़ा नाम है. हाल ही में सिंगर सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की घोषणा की, वे अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ के साथ अपने सारे रिश्ते खत्म कर रही हैं.

हालांकि चंद घंटों बाद सोनू कक्कड़ ने अपनी इस पोस्ट को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया. लेकिन सोनू ने जिस तरह से अपने भाई-बहन से रिश्ता तोड़ने की बात दुनिया को बताई उसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया है.

सोनू ने इस पोस्ट में लिखा था - मुझे आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं रही. मैंने ये फैसला बहुत ही इमोशनल तकलीफ से लिया है और मैं आज बहुत निराश हूं.

सोनू कक्कड़ की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद नेटिजेंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और अपने रिएक्शंस दे रहे हैं.





बता दें कि सोनू कक्कड़ से पहले सिंगर सिंगर अमाल मलिक ने भी ऐसे ही अपने घरवालों से रिश्ता तोड़ने की अनाउंसमेंट की थी. और बाद में उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था.