Close

गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी की लाडली लियाना हुईं तीन साल की, देबीना ने शेयर की प्री बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक, लियाना और दिविषा की क्यूटनेस पर फिदा हो रहे फैंस (Gurmeet Chaudhary-Debina Bonnerjee’s Princess Lianna Turns Three, Debina Shares Glimpse Of Her Pre Birthday Celebration, Lianna And Divisha’s Cuteness Is Winning Hearts)

टेलीविजन के पॉपुलर कपल देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) की बड़ी बेटी लियाना चौधरी (Lianna Chaudhary) 3 अप्रैल को तीन साल (Lianna Chaudhary turns three) की हो गईं. हर साल की तरह इस साल भी कपल ने अपनी लाडली का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन किया. फैंस को अब सेलिब्रेशन की झलक देखने का बेसब्री से इंतजार है, हालांकि अब तक देबीना सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं, लेकिन अब अपने लेटेस्ट व्लॉग में उन्होंने लियाना के प्री बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक (Debina Shares Glimpse Of Lianna's Pre Birthday Celebration) शेयर की है.

देबिना बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर बेहद एक्साइटेड थीं और बर्थडे के पहले की रात उन्होंने घर पर ही एक छोटा सा सेलिब्रेशन किया, जिसकी झलक उन्होंने अब अपने यूट्यूब चैनल देबीना डिकोड्स पर दिखाई की है, जिसमें लियाना और दिविषा (Divisha Chaudhary) की क्यूटनेस पर लोग फिदा हो रहे हैं.

अपने प्री बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए लियाना ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी और बेहद क्यूट लग रही थीं. अपने बर्थडे को लेकर लियाना तो एक्साइटेड थीं ही, दिविषा भी उतनी ही एक्साइटेड लग रही थीं. बर्थडे की रात लियाना ने पहले केक काटा, फिर खूब मस्ती की. उन्होंने पापा गुरमीत चौधरी के साथ डांस भी किया.

इस मौके पर उनके साथ पूरी फैमिली मौजूद थी और सभी ने इस स्पेशल मोमेंट को खूब एंजॉय किया. सबने लियाना के लिए गिफ्ट भी लाया था जिसे देखकर लियाना खुश हो गई. 

देबीना ने चंद घंटों पहले ही ये वीडियो पोस्ट किया है और इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं. लोग उनके इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और लियाना को बर्थडे की बधाई दे रहे हैं.  वीडियो में लियाना और दिविषा इतनी क्यूट लग रही हैं कि लोग उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं.

इससे पहले देबीना और गुरमीत ने लियाना के बर्थडे से पहले प्री बर्थडे शूट भी कराया था, जिसकी झलक भी उन्होंने अपने व्लॉग में शेयर की थी. इनके इस व्लॉग को भी लोगों का बेहद प्यार मिला था. अब उनके फैंस को लियाना के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक देखने का इंतजार है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/