अजय देवगन (Ajay Devgn) इंडस्ट्री के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने बहुत सी हिट फिल्में दी हैं. वो इतने बेहतरीन एक्टर हैं कि उनकी फिल्मों का उनके फैंस को हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है. अजय देवगन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. उनका नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है और कहा जाता है कि सभी के साथ वो सीरियस रिलेशनशिप में थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन एक्ट्रेसेस के अलावा अजय देवगन माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) पर भी लट्टू थे और माधुरी के चक्कर में एक बार खुद को जला बैठे थे. क्या है ये दिलचस्प किस्सा (Throwback story of Ajay Devgn and Madhuri Dixit) आइए जानते हैं.

दरअसल ये किस्सा अजय देवगन और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ का है. जो साल 2001 में रिलीज हुई थी. फिल्म में दोनों की जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद किया था और लोग आज भी लोगों बड़े चाव से ये फिल्म देखते हैं. जब माधुरी और अजय इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो एक दिन माधुरी के चक्कर में कुछ ऐसा हुआ कि अजय देवगन ने खुद को सिगरेट से जला (When Ajay Devgn burnt his face with cigarette) लिया. इस बात का खुलासा खुद अजय देवगन ने फिल्म ‘डबल धमाल’ के प्रमोशन के दौरान किया था.

‘डबल धमाल’ में सालों बाद अजय देवगन और माधुरी दीक्षित एक साथ स्क्रीन पर नजर आए थे. एक्टर ने बताया था कि जब वो फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो माधुरी की खूबसूरती में इस इस कदर खो गए थे कि सिगरेट से खुद को ही जला लिया था.

अजय ने तब एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, "मेरे चेहरे पर एक निशान है. अभी भी है. दरअसल शूट के दौरान ब्रेक में मैं टीम के साथ स्मोकिंग और ड्रिंक कर रहा था, तभी माधुरी दीक्षित सामने आ गईं. वह इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि मैं बात कर रहा था और इनको देख रहा था. इस चक्कर में मैंने सिगरेट उल्टी लगा ली और जल गया. उसका दाग अभी भी है. तो ये माधुरी दीक्षित का दाग है." यह सुनकर माधुरी भी हैरान हो गईं और अजय खुद भी हंस पड़े थे.

आज भी इस दिलचस्प किस्से को याद कर अजय देवगन और माधुरी को हंसी आ जाती है और उनके फैंस को जब ये किस्सा सुनाया जाता है तो वो भी चटकारे लेकर ये किस्सा सुनते हैं.
